घटना की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक दीवार पर गोलियों के निशान नजर आ रहे हैं। कम से कम 30-35 निशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शख्स को दिखाया गया है।
मैक्सिको में अंधाधुंध फायरिंग में 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। कुछ अन्य घायल भी हुए हैं। मृतकों में मेयर भी शामिल है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, संगठित अपराध से जुड़े बंदूकधारियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटनाक्रम मैक्सिको के दक्षिण पश्चिम में स्थित सैन मिगुएल की है। यहां एक सिटी हॉल और उसके पास स्थित घर में फायरिंग की गई। मरने वालों में Totolapan के मेयर भी शामिल हैं। घटनाक्रम के कुछ फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। अधिकारियों के मुताबिक, यह कोई आतंकी हमला नहीं बल्कि स्थानीय अपराधियों की हरकत है।
बता दें, गन कल्चर के कारण अमेरिका में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं।
मैक्सिको की इस घटना को हाल के दिनो में सबसे बड़ी वारदात बताया जा रहा है।
घटना की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक दीवार पर गोलियों के निशान नजर आ
रहे हैं। कम से कम 30-35 निशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शख्स को दिखाया गया है। इस पूरे मामले में
अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी एक संगठन ने
ली है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us