कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा हिंदी में 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता बैनर होम्बले फिल्म्स ने रविवार को जानकारी दी। मूल रूप से कन्नड़ की यह ‘एक्शन थ्रिलर’ फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ हुई थी।
मुंबई। कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा हिंदी में 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता बैनर होम्बले फिल्म्स ने रविवार को जानकारी दी। मूल रूप से कन्नड़ की यह ‘एक्शन थ्रिलर’ फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। इसका निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। होम्बले फिल्म्स के निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा कि आगामी कुछ सप्ताह में कांतारा को और भी भाषाओं में रिलीज करने की योजना है। किरागंदूर ने एक बयान में कहा, हम चाहते थे कि दुनिया हमारी विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत को से रूबरू हो, जिस पर हमें गर्व है।
फिल्म पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और तटीय कर्नाटक की विशिष्टता, आकर्षक दृश्य की पृष्ठभूमि के साथ पीढ़ीगत रहस्यों को बयां करती है। प्रेस विज्ञप्ति में निर्माताओं ने कहा कि फिल्म का हिंदी रूपातंरण समूचे भारत में 800 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। कांतारा में अच्युत कुमार और सप्तमी गौड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us