उत्तर
बस्तर कांकेर ।- शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग
कोर्स के लैटरल एंट्री में प्रवेश दो वर्षीय आईटीआई या 12वी (भौतिक, रसायन
एवं गणित विषय के साथ उर्त्तीण) के आधार पर ऑनलाइन कांउसलिंग द्वितीय चरण
की प्रक्रिया के लिए 06 से 07 अक्टूबर तक अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन एवं DVC कराना
होगा। सीटों का आबंटन 10 अक्टूबर को किया जायेगा। आबंटित सीटों पर 11 से
13 अक्टूबर तक प्रवेश दिया जायेगा। वर्तमान में शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर
में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड
टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित है। इसके साथ ही
समस्त तकनीकी पाठयक्रमों के लिएDVCउक्त तिथियो में होंगी। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us