रायपुर, पर अमेजन ग्रेटइंडियन फेस्टिवल 2022 शुरू हो चुका है और पूरे देश में लाखोंग्राहकों तक पहुंचने के लिए ये विक्रेताओं और भागीदारों के लिए समर्पित है। अमेजनग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 2000 से ज्यादा नए उत्पाद लॉन्चहुए हैं और सभी श्रेणियों में टॉप ब्रांड्स से विस्तृत चयन की पेशकश की गई है।रायपुर त्योहारों की तैयारी में जुटा है, ऐसे में अमेजन पेने आज घोषणा की है कि त्योहारी सीजन के दौरान शहर में मनी ट्रांसफर और बिल भुगतानजैसे रोजमर्रा के उपयोग के मामलों में उसके यूपीआई इंस्ट्रूमेंट पर सबसे ज्यादालेनदेन दर्ज किया गया है। अमेजनग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 के पहले36 घंटों में 50 करोड़ से ज्यादाभारतीयों ने Amazon.in पर कैशबैक और ईएमआई ऑफर्स को हासिलकिया है, जबकि पिछलेसाल की तुलना में इस साल 50 प्रतिशत ज्यादा ग्राहकों नेईएमआई या पे लेटर को चुना है। भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के साथ भागीदारी से,30 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड परइंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर को हासिल किया है। ग्राहकों ने एसबीआई क्रेडिट और डेबिटकार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 28,000 रुपए तक का 10प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी हासिल किया। एक औसत बिजनेस डे कीतुलना में प्राइम मेंबर्स द्वारा फ्लाइट बुकिंग में 90 प्रतिशतकी वृद्धि देखी गई। प्राइम अर्ली एक्सेस (PEA) के दौरान,खरीदारी करने वाले 90 प्रतिशत लोगों ने अमेजनपे के जरिये रिवार्ड और कैशबैक हासिल किया। चार गुना अधिक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड और 1.8 गुना अमेजन पे गिफ्टकार्ड (PEA’21 कीतुलना में) जारी किए गए। प्रत्येक चार खरीद में से एक ईएमआई पर, 3 में सेप्रत्येक दो उत्पादों को नो कॉस्ट ईएमआई पर बेचा गया। अमेजन पे लेटर रजिस्ट्रेशनमें 4 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई। विकास बंसल, डायरेक्टर, अमेजन पे ने कहा, “अमेजनपे में हम डिजिटल भुगतान को भरोसेमंद, सुविधाजनक और फायदेमंद बनाकर अपने ग्राहकों की सेवा करने के लिए तत्परहैं। रायपुर में देखा गया भुगतान रुझान पूरे भारत में ग्राहकों के विश्वास और इसेअपनाने का एक स्पष्ट प्रमाण है। अपने ग्राहकों की विविध जरूरतों को पूरा करने केलिए हमने अमेजन पे यूपीआई, अमेजन पे बैलेंस, क्रेडिट प्रोडक्ट्स- अमेजन पे लेटर, अमेजन पे आईसीआईसीआई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड आदिसहित कई वैल्यू एडेड सर्विस पेश की हैं। हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को ज्यादाबचत करने में मदद करना और साल के सबसे बड़े उत्सव के दौरान एक बेजोड़ भुगतानअनुभव प्रदान करना है।” रायपुर (छत्तीसगढ़) में, ग्राहकों और ऑफलाइन व्यापारियोंके लिए यूपीआई भुगतान का सबसे पसंदीदा तरीका है, अमेजन पे पर टोटल ट्रांजेक्शनमें से 86 प्रतिशत से ज्यादा इसके यूपीआई के जरिये हुए हैं। त्योहारी सीजन से पहले, अमेजन पे ने देखा कि रायपुर में ग्राहक अपने बिलभुगतान और तुरंत मनी ट्रांसफर के लिए अक्सर अमेजन पे का उपयोग कर रहे हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us