गोदावरी के बैक वाटर से कोन्टा में बाढ़ का खतरा सुकमा जिला दक्षिण के राज्यों से पूरी तरह कटा
सुकमा
कोन्टा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगे पड़ोसी राज्य तेलंगाना में गोदावरी
नदी के लगातार जल स्तर में वृद्धि होने से वहां पर अब बाढ़ के जैसे हालात
निर्मित हो रहे हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में कोन्टा से करीब 50 किमी दूर
भद्राचलम और निलिपाका के बीच सड़क में बाढ़ का पानी आने से सोमवार की
दोपहर से एनएच 30, पूरी तरह से बंद हो चुका है,जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ का
संपर्क दक्षिण के राज्य से पूरी तरह कट चुका है। वहीं लगातार गोदावरी नदी
का जल स्तर बढ़कर थड डेंजर लेवल 53 मीटर पार हो चुका है और शाम 7 बजे के
जानकारी के अनुसार 60 मीटर पहुंच चुका था। इधर कोन्टा में शबरी नदी का बेक
वाटर लगातार बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ कोन्टा बाडर तेलंगाना में
गोदावरी नदी के जल स्तर वृद्धि से कोन्टा और भद्राचलम एनएच 30 में बाढ़ के
पानी से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us