आफ़त की बारिश: जिले के एक दर्जन ग्राम पंचायतों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

Views

गोदावरी के बैक वाटर से कोन्टा में बाढ़ का खतरा सुकमा जिला दक्षिण के राज्यों से पूरी तरह कटा

सुकमा कोन्टा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगे पड़ोसी राज्य तेलंगाना में गोदावरी नदी के लगातार जल स्तर में वृद्धि होने से वहां पर अब बाढ़ के जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में कोन्टा से करीब 50 किमी दूर भद्राचलम और निलिपाका के बीच सड़क में बाढ़ का पानी आने से सोमवार की दोपहर से एनएच 30, पूरी तरह से बंद हो चुका है,जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ का संपर्क दक्षिण के राज्य से पूरी तरह कट चुका है। वहीं लगातार गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़कर थड डेंजर लेवल 53 मीटर पार हो चुका है और शाम 7 बजे के जानकारी के अनुसार 60 मीटर पहुंच चुका था। इधर कोन्टा में शबरी नदी का बेक वाटर लगातार बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ कोन्टा बाडर तेलंगाना में गोदावरी नदी के जल स्तर वृद्धि से कोन्टा और भद्राचलम एनएच 30 में बाढ़ के पानी से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।