विद्यार्थियों को आनंद और उत्साह के साथ ही पढ़ाई कराना सुनिश्चित करे-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला

Views

 

उत्तर बस्तर कांकेर ।  कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विद्यार्थियों के पढ़ाई में उमंग और उत्साह के साथ अध्ययन कराने के लिए निर्देशित किये। समीक्षा करते हुए उन्होंन कहा कि शासन द्वारा निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक और सायकिल वितरण शतप्रतिशत किया जाये। दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर यूडीआईडी और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। 01 से 18 वर्ष तक के कटे-फटे होट वाले बच्चों का स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिन्हांकित बच्चों का ऑपरेशन कराने के निर्देश दिये, साथ ही आवश्यकता वाले बच्चो को सहायक उपकरण भी प्रदान किया जावे, जिससे उन्हें सुविधा मिल सके। जिले के अध्ययनरत सभी बच्चो का स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह किया जावे, जिससे पढ़ाई में मदद मिलेगा। कलेक्टर ने जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालय का समीक्षा करते हुए बच्चो की पढ़ाई संबंधी जानकारी अधिकारियों से लिया और उन्हें शतप्रतिशत परिणाम लाने के लिए निर्देशित किये। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चो का पढ़ाई में विशेष ध्यान देने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये। शिक्षा उमंग और उत्साह से प्राथमिक विद्यालय से ही देना सुनिश्चित करें, जिससे बच्चो में पढ़ाई के क्षेत्र में रूचि बढ़ सके। कक्षा में बच्चो की बैठक व्यवस्था रोटेशन अनुसार किया जाये, जिससे पढ़ाई में कमजोर बच्चो की गुणवत्ता में तेजी आयेगी, साथ ही जिले के बच्चो द्वारा कक्षा 12वीं के पश्चात जेई और नीट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करने में कामयाब हो सकेंगे। बच्चो को आनंद और उत्साह के साथ ही पढ़ाई कराये, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आयेगा। उपस्थित अधिकारियों ने बताये कि  महीनों में टेस्ट लेने, प्रतिदिन होमवर्क देने और पाठ्यक्रम को समय सारणी के अनुरूप पूरा करने से बच्चो में गुणवत्ता तेजी से बढ़ेगा। कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में संचालित आश्रम-छात्रावास में एक शिक्षक का ड्यूटी लगाई जाये, जो बच्चो को अध्यापन के साथ, बच्चों को प्रोत्साहित भी करे, शिक्षा में गुणवत्ता के साथ प्रतिस्पर्धा लाई जा सके। प्रतिमाह विद्यालयों में पालक-बालक सम्मेलन का आयोजन किया जाये, जिससे बच्चो में अध्ययन करने की जिज्ञासा बढ़ सके। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो शिक्षक लम्बे समय से अनुपस्थित हैं, उन्हे शीघ्र कार्य पर उपस्थित होने नोटिस दिया जावे। उन्होंने जिले में संचालित स्कूलों का मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को देने के लिए निर्देशित किये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ सुमीत अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, सहायक संचालक लक्ष्मण कावड़े, नवीन सिन्हा, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के परियोजना अधिकारी आरपी मिरे, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य, बीआरसी सहित प्राचार्यगण उपस्थित थे।