जनचौपाल में विभिन्न ग्रामों से समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीणजन प्राथमिक शाला बेलोण्डी में शिक्षक की मांग

Views

 


उत्तर बस्तर कांकेर। जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य को जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचकर नागरिकों द्वारा अपनी समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर निराकरण करने की गुहार लगाये। अंतागढ़ तहसील के प्राथमिक शाला बेलोण्डी में शिक्षक की मांग करने बड़ी संख्या में ग्रामीणजन जनचौपाल पहुंचे। अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निराकरण करने का भरोसा दिलाया।  

           जनचौपाल में बांदे निवासी दीपक विश्वास, श्रीरामनगर कांकेर के नरेन्द्र कुमार सोनी, अलबेलापारा के रामेश्वरसिंह नाग एवं अन्य ग्रामीणजन, मोतिराम साहू, अंतागढ़ तहसील के ग्राम बेलोण्डी निवासी रामसाय एवं राजूराम, गितपहर के मनोज कुमार सेवता, चारामा के वार्ड क्रमांक 8 निवासी धन्नालाल लांगे, मुड़खुसरा निवासी गिरधारी लाल सिन्हा, डोकला के सरपंच राजकुमारी, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम वयनर के नरेन्द्र उसेण्डी एवं ग्रामीणजन ने आवेदन प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर ने उनके आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण कराने के लिए निर्देशित किये।