उत्तर बस्तर कांकेर । - जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर एवं उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर के द्वारा जिला खनिज एवं न्यास निधि के माध्यम से प्रषिक्षण की व्यवस्था किया गया है। लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर के द्वारा जिले के अंतागढ़, दुर्गुकोंदल, भानुप्रतापपुर एवं कोयलीबेड़ा के खनन प्रभावित क्षेत्रो के युवाओं को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। युवाओ में रोजगार एवं स्व-रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने का पूरा प्रयास जिला प्रषासन के द्वारा किया जा रहा है। जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क यूनिफार्म, स्टेष्नरी, आई कार्ड इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
वर्ष 2022-23 में कांकेर जिले के अंतागढ़, दुर्गुकोंदल, भानुप्रतापपुर एवं कोयलीबेड़ा के खनन प्रभावित क्षेत्र के 180 युवाओ को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें लोडर ऑपरेटर 60, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर 60, और कमर्सियल हैवी मोटर व्हीकल लेवल ड्राईवर 04 में से 60 युवाओं को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में खनन प्रभावित क्षेत्रों के 540 युवाओं को लोडर ऑपरेटर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कमर्सियल हैवी मोटर व्हीकल लेवल ड्राईवर 04 एवं सुरक्षा गार्ड में निषुल्क प्रषिक्षण प्रदाय कर 132 युवाओ को रोजगार से जोडा गया है। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में युवतियॉ भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। प्रषिक्षण से बेरोजगार युवाओं को रोजगार की नई राह दिखाई गयी एवं उनके बरोजगारी की समस्या का हल करने का प्रयास भी किया जा रहा है। प्रषिक्षण के दौरान विषेष क्लॉस आयोजित कर युवाओ को व्यक्तित्व विकास के प्रषिक्षण भी दिये जा रहे है, जिसमें स्पोकन इंग्लिष, कम्युनिकेषन स्कील एवं आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये जा रहे है। प्रषिक्षण के उपरांत युवाओ को रोजगार एवं स्व-रोजगार के संसाधन के साथ विषेष कैम्प का आयेजन कर युवाओ को लाइसेन्स भी उपलब्ध कराया गया है। प्रषिक्षण के दौरान युवाओं के कौषल उन्नयन हेतु मेहमान प्रवक्ताओं के माध्यम से षिक्षण प्रषिक्षण हेतु जिला प्रषासन निरंतर प्रयासरत् है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us