सूरजपुर/:-- कोल इंडिया प्रबंधन को बार बार ज्ञापन (मांग पत्र) देने के बावजूद आइडिया(आइडिया) की मांगों पर विचार न करना एवं कोई सकारात्मक पहल न करने के कारण आइडिया ने अपने जायज मांगों एवं अधिकारों को प्राप्त करने के लिए अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोल इंडिया मुख्यालय के गेट पर दिनांक 12 जुलाई 2022 को महाधरना दीया।
इस
महाधरना में देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में आइडिया के सदस्य
उपस्थित हुए और अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाया।
ऑल
इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल एसोसिएशन ( *AIDEOA*) के
महामंत्री *आर के तिवारी ने कोल इंडिया प्रबंधन को यह चेतावनी भी दी कि
अगर इस धरना के बाद भी कोल इंडिया प्रबंधन होश में नहीं आता है, तो हमारा
संघ कोल इंडिया के सभी खदानों का उत्पादन ठप करने का भी निर्णय ले सकता है।
(
*AIDEOA*) के महामंत्री *आर के तिवारी* ने अपने सेंट्रल कमेटी के
पदाधिकारि, सभी सब्सिडरी के पदाधिकारि, आइडिया के तमाम सदस्यों एवं तालचेर
के *विधायक सह प्रेसिडेंट* , एम सी एल *(ए आई डी इ ओ ए) बृज किशोर प्रधान*
के साथ मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता किया।
क्या है आइडिया की 7 सूत्रीय मांगे:---
1.
कोयला खदानों को कॉल माइंस रेगुलेशन 2017 के नियमों के तहत संचालित किया
जाए ताकि खदानों में हो रहे दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके।
2. कोल इंडिया के सभी खदानों में माइनिंग सुपरवाइजर की रिक्तियों को अविलंब भरा जाए।
3. सेकंड क्लास पास हो जाने के बाद योग्य उम्मीदवारों को तत्काल प्रभाव से अधिकारी वर्ग में पदोन्नत किया जाए।
4.
जेबीसीसीआई द्वारा पारित माइनिंग सुपरवाइजर के लिए कैडर स्क्रीन पत्र
संख्या CIL/C5B/JBCCI/7106 सन 1993 को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
5.प्रत्येक माइनिंग सुपरवाइजर का हर 3 साल में पदोन्नति होना सुनिश्चित किया जाए।
6. रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट की नियुक्ति होना सुनिश्चित किया जाए।
7.माइनिंग सुपरवाइजर का नाम बदलकर जूनियर इंजीनियर किया जाए।
इस
महा धरना में आइडिया के सेंट्रल कमेटी से विकास दास, आरके तिवारी ,प्रदीप
सिंह , सुनील कुमार, आर बी दास,अशोक कुमार साव , आरआर दास , सागर रवानी ,
साजन महतो और उनका पूरा टीम एवं कोल इंडिया के तमाम सब्सिडरी जैसे एसईसीएल
से अशोक कुमार साहू ,आनंद प्रजापति, अंकित मिश्रा,सरार मिश्रा, के पी
केशरी, संजीत कुमार,अजय सिंह, वेद विकास और टीम बीसीसीएल से आर बी दास ,
राजीव कुमार सिंह,जगदीश महतो, संजय पासवान, अनुज कुमार, बिपिन कुमार, के
अंसारी, कल्याण , राजेश महतो , एस के ज्योति, उमेश श्रीवास्तव और टीम
सीसीएल से निशांत सिंह, राकेश तिवारी, प्रकाश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव,
तारकेश्वर शर्मा और टीम एनसीएल से महामंत्री राकेश त्रिपाठी और टीम इसीएल
से महामंत्री राजेश कुमार, अध्यक्ष सोवन चैटर्जी, दिनेश यादव, विवेक
वर्मा, अमित कुमार, मुन्ना पंडित, रितेश प्रसाद, इंद्रजीत मण्डल, कुंदन
उर्कुडे, किशोर यादव, प्रशांत घोषाल, शेखर सिन्हा, कुलदीप महतो और टीम एन ई
सी से महामंत्री मृणाल कांति, बर्मन कलिता , प्रीतम
कुमार और टीम एमसीएल से संदीप भट्टाचार्य एवं कोल इंडिया के सभी सब्सिडियरी से हजारों सदस्य उपस्थित हुए।
आपकी
7 सूत्रीय मांगों के बारे में हमे कोई भी जानकारी नही थी आपके द्वारा ही
हमे जानकारी मिली है इनसभी मांगो पर विचार कर सभी मांगो को पूरा करने का
प्रयास कीया जाएगा।
- उच्च प्रबन्धन टीम(कोल इंडिया)
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us