जगदलपुर।डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सिंगनपुर मे हरित दिवस कार्यक्रम का
आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थिति में प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि बनमाली राम पोयाम सरपंच के शुभ वचनों से प्रारंभ हुआ
उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की "पहले आमजन पेड़ -पौधे को काटते
थे अब लोगों में जागरूकता आ गई है अब लोग पेड़ लगाते हैं। उन्होंने बच्चो
को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आग्रह किया साथ में उपसरपंच गुलाब सिंह
ठाकुर ने भी अधिक से अधिक पौधारोपण लगाने आग्रह किया।प्रभारी प्राचार्य
सुयश मानिकपुरी ने लोगों को खान-पान में पैर पसारते जंक फ़ूड पर संकेत करते
हुए कहा की लोग आज पेड़- पौधे प्राप्त चीजों को ना खाकर अपना स्वास्थ खराब
कर अस्पताल मेडिसन ले रहें हैं।उन्होंने प्राकृतिक चीजों से बनी चीजों को
खाने को प्रोत्साहित किया और बच्चो को अधिक से अधिक पौधारोपण अभियान में
भाग लेने को कहा इस अवसर बच्चो के द्वारा "पेड़ बचाव गीत प्रस्तुत किया
गया" साथ - साथ छात्र - छात्राओं ने प्राकृतिक संदेश से युक्त सुंदर रंगोली
बनाकर सभी को संदेश दिया। स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने पेड़ - पौधों
का जीवन महत्व को बताया।इस प्रकार शानदार बड़े - छोटे के उत्साह पूर्ण
माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
थाना कसडोल पुलिस द्वारा शादी करने का झांसा देकर महिला के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार..... पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार........
रमेश पटेल हो सकते हैं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी
Weather
विज्ञापन 4
Follow us