भारी संख्या में भाजयुमो मंडल ओड़गी के कार्यकता उपस्थित रहे।
सूरजपुर ओड़गी/:-- भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आवाह्नन पर
जिला संगठन के निर्देशानुसार मंडल प्रभारी विराट प्रताप सिंह के उपस्थिति
में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल ओड़गी के द्वारा बस स्टैंड में
बेरोजगारी टेंट लगाया गया और सभी बेरोजगारों कार्यकर्ताओं व युवाओं को
कांग्रेस की विफलताओं को गिनाया गया। साथ ही बेरोजगारी भत्ता फार्म भरवाया
गया।
*मोर्चा करेगी 21 जुलाई को एसडीएम कार्यालय का घेराव*:--
अनुविभागीय
अधिकारी एसडीएम कार्यालय भैयाथान का विधानसभा भटगांव के सभी भाजयुमो
कार्यकर्ता व बेरोजगार युवा 21 जुलाई 2022 को घेराव करेंगे।
*बेरोजगार युवाओं ने भरा फार्म व चौक चौराहों पर पोस्टर चस्पा किया गया*:--
सभी
भाजयुमो कार्यकर्ता व बेरोजगार युवाओं ने ओड़गी बस स्टैंड पर चौपाल लगाकर
बेरोजगारी भत्ता फार्म भरा गया व वहीं 24 जुलाई को सीएम हाऊस के घेराव को
लेकर पोस्टर चस्पा व दीवार लेखनी कार्य किया गया।इस मौके पर ओड़गी भाजपा
मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, मंडल प्रभारी विराट प्रताप सिंह, भाजयुमो जिला
कार्यसमिति सदस्य आशीष गुर्जर, भाजयुमो मंडल ओड़गी अध्यक्ष नीरज गुर्जर,
भाजयुमो महामंत्री अरुण कुमार सिंह, युवा नेता शशांक प्रताप सिंह, भाजपा
मीडिया प्रभारी मोहन राम राजवाड़े, भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह, भाजयुमो
उपाध्यक्ष ओमीश जायसवाल,लव दुबे, शैलेंद्र गुर्जर,ऋषि राज गुर्जर, प्रेमचंद
राजवाड़े,लोकेश गुर्जर, दयानंद पांडे, रामचंद्र सिंह ,राम लखन चेरवा
,कृष्णा पांडे, राजू यादव, मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव,
जयप्रकाशप्रजापति ,सौरव यादव, विष्णु प्रताप सोनी, महेश प्रताप सिंह,
जितेंद्र कुमार यादव, हरकेश पटेल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह ,शुभम प्रताप
सिंह, महेश प्रताप सिंह, उमेश्वर यादव उमेश, रामेश्वर व भारी संख्या में
भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us