तीन दिन में एफआईआर की ताकीद
गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे ने कल आरे में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इस दौरान खींची गई तस्वीरों में कुछ बच्चे हाथों में प्लेकार्ड लिए दिखाई दे रहे हैं। चाइल्ड राइट्स पैनल तीन दिन के भीतर इस मामले में कार्रवाई और एफआईआर चाहता है। साथ ही उसने बच्चों का बयान लिए जाने की भी ताकीद की है। वहीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने नोटिस की कॉपी को रीट्वीट करते हुए इसे एक जोक बताया है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे वहां मौजूद नागरिकों के समूह का हिस्सा थे। इनका शिवसेना के विरोध प्रदर्शन से कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे बस आदित्य ठाकरे से मिलना चाहते थे।
शिंदे सरकार ने पलटा उद्धव का फैसला
गौरतलब कि उद्धव ठाकरे सरकार ने आरे मेट्रो पर प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी। सिर्फ इतना ही नहीं, जब महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा की सरकार थी तब भी शिवसेना ने इस प्रोजेक्ट का विरोध किया था। हालांकि भाजपा और शिवसेना के बागी विधायकों की सरकार ने सत्ता में आते ही उद्धव ठाकरे के फैसले को पलट दिया है। इसके बाद से ही आदित्य ठाकरे इसके विरोध में खड़े हो गए हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us