कलेक्टर, एस.पी.ने किया डोंडे एवं सावेर गौठान का निरीक्षण गोबर खरीदी बढ़ाने के निर्देश सभी पशुओं को गौठान लाना सुनिश्चित करने कहा

Views

 



उत्तर बस्तर कांकेर । जिले के कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज पखांजूर तहसील के डोंडे गौठन एवं सावेर गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहॉ गोबर की खरीदी, वर्मीकम्पोस्ट का निर्माण एवं विक्रय तथा अन्य आर्थिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी ली। गांव के सभी पशुओं को गौठान में लाना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम सावेर के गौठान में उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। स्व-सहायता समूह के सदस्य रूखमणी उसेंडी ने जानकारी लेते हुए बताया कि गौठान में वर्मीकम्पोस्ट निर्माण के अलावा सब्जी-भाजी की खेती भी की जा रही है, कलेक्टर ने उन्हें और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मण्डलाधिकारी शशि्गानंदन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेन्द्र कुमार पटेल, एसडीएम पखांजूर ए.एस पैकरा, तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, जनपद सीईओ आशीष डे भी उपस्थित थे।