० 21 रायपुर में एवं 22 को जिला मुख्यालय में ऐतिहासिक होगा धरना-प्रदर्शन : पदम कोठारी
राजनांदगांव।
केंद्र बैठी भाजपा की सरकार जिस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग
कर विपक्षी दल के नेताओं पर दबाव बनाने कार्यवाही कराया जा रहा है, वह
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानीत
अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्रीमती सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस प्राप्त हुआ है और वे 21 तारीख को
ईडी के समक्ष प्रस्तुत होंगी। कांग्रेस पार्टी ईडी के इस कार्यवाही के
विरोध में 21 जुलाई को रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय का
घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेगी एवं दिनांक 22 जुलाई को जिला स्तर पर धरना
प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के
प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष
पदम सिंह कोठारी ने इस विषय पर आवश्यक बैठक आयोजित कर 21 और 22 को ईडी की
कार्रवाई के विरोध में होने वाले प्रदर्शन में राजनांदगांव जिले की मजबूत
उपस्थिति के लिए जिला पदाधिकारियों से रायशुमारी कर रणनीति बनाई। आयोजित
बैठक में जिलाध्यक्ष श्री कोठारी ने उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों
ब्लॉक अध्यक्षों एवं कांग्रेसजनों को आयोजन के संबंध में विस्तार से बताकर
उनसे राय आमंत्रित किए। ब्लॉक, सेक्टर, जोन स्तर से कांग्रेसजनों की
उपस्थिति के लिए रूपरेखा से सभी को अवगत कराया जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार
कर सहमति जताई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहला-मानपुर जिला
कांग्रेस के प्रभारी शाहिद भाई ने आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि
हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विद्वेष पूर्ण कार्यवाही पूरी कांग्रेस पार्टी
पर की गई कार्यवाही है और हम सबका यह दायित्व है कि इस द्वेषपूर्ण
कार्यवाही पर हमें मजबूत विरोध दर्ज कराना है, क्योंकि यह कार्यवाही
राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ही नहीं हम सब पर भी की गई है, यह मानकर अधिक से अधिक
संख्या में हमें धरना प्रदर्शन पर भाग लेकर केंद्र सरकार का विरोध करना
जरूरी है। बैठक में एसीसी सदस्य श्रीमती क्रांति बंजारे, पूर्व विधायक
गिरवर जंघेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, जिला
पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, हर्षिता स्वामी, महिला कांग्रेस की प्रदेश
महासचिव विभा साहू सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने एक स्वर से भाजपा सरकार के
इस दमनकारी नीति का विरोध करने का संकल्प लिया गया और स्वयं के वाहन से
रायपुर एवं राजनांदगांव पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ में
खड़े रहने का संकल्प दोहराया। बैठक का संचालन महामंत्री पंकज बांधव ने
किया।
बैठक में मोती साहू, भागवत साहू, रमेश जैन, चुम्मन साहू, मदन
साहू, अनिल मानिकपुरी, कोमल साहू, रतन यादव, संजीव गुमास्ता, रितेश जैन,
हीरा सोनी, चेतन साहू, अब्दुल खान, घनश्याम देवांगन, रामकुमार पटेल,
भीखमचंद जैन, राम भगवान चंद्रवंशी, प्रदीप शर्मा, संजय श्रीवास्तव, राहुल
तिवारी, लादूराम तुमरेकी, दुर्गेश द्विवेदी, संजय मुटकुरे, संजय संचेती,
विपिन यादव, तुलदास साहू, हबीब भाई, सकील कुरैशी, गोपीचंद गायकवाड, राजू
राजपूत, नरेंद्र सेन, संजय महोबिया, अशोक जंघेल, प्रकाश ठाकुर, महेंद्र
साहू, बबलू सेन, दिलीप चंद्राकर, कामता साहू, प्रताप घावडे, विपत साहू,
शारदा प्रसाद मिश्रा, गोविंद टंडन, कैलाश वर्मा, चंद्रेश वर्मा, ललित
कुमार, रवि साहू, डामन वैष्णव, प्रहलाद यदु, मोहित रजक, रमाकांत साहू,
महेंद्र साहू, मुकेश कुमार, संतोष यदु सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस
पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
थाना कसडोल पुलिस द्वारा शादी करने का झांसा देकर महिला के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार..... पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार........
रमेश पटेल हो सकते हैं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी
Weather
विज्ञापन 4
Follow us