कोरोना टीकाकरण हेतु गुरूवार को विशेष अभियान

Views

 


उत्तर बस्तर कांकेर । कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए गुरूवार 14 जुलाई को जिले में कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत् 12 से 14 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के युवाओं को प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका तथा हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रिकॉशन डोज का टीका लगाया जायेगा। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने इस अभियान की सफलता के लिए समुचित कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। 



दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने तारसगांव में लगाया गया शिविर
उत्तर बस्तर कांकेर । दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने और पेंशन निवारण के लिए चारामा विकासखण्ड में ग्राम पंचायत तारसगांव में आज शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 59 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, इनमें 07 हितग्राही अस्थि बाधित, 03 दृष्टि बाधित एवं 03 मूक बधिर, 01 मानसिक और 43 आवेदन विभिन्न पेंशन एवं नवीनीकरण से संबंधित थे। दिव्यांगजनों का परीक्षण उपरांत सहायक उपकरण एवं पेंशन येजना से लाभान्वित किया जावेगा। शिविर में जिला चिकित्सालय कांकेर के टीम तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।