तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का 7वां अधिवेश संपन्न, जीआर चंद्रा चुने गये प्रदेश अध्यक्ष

Views



० 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता हेतु आंदोलन का शंखनाद
राजनांदगांव। गत् दिनों दुर्ग के खालसा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के हाल में छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का सातवां अधिवेशन अरूण वोरा (विधायक) एवं धीरज बाकलीवाल (महापौर) के मुख्य आतिथ्य में तथा संरक्षकगण शालिक सिंह ठाकुर, पीआर यादव, विजय झा, एमपी आड़े, नंदू शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय तिवारी ने की। अतिथियों के स्वागत उपरांत अधिवेशन में उपस्थित प्रदेश के 30 जिले के अध्यक्षों और विभागीय उप समिति के जिला संयोजक के सामूहिक प्रस्ताव अनुसार बिलासपुर जिला के अध्यक्ष जीआर चंद्रा को संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया, जो कि वर्तमान अध्यक्ष के आगामी अगस्त माह में सेवानिवृत्ति उपरांत कार्यभार ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों सहित उमेश मुदलियार प्रदेश महामंत्री, संजय शर्मा संभागीय अध्यक्ष, मनोहर लोचनम प्रांतीय संयोजक-वन प्रकोष्ठ अध्यक्ष, नरेश वाढेर, बाबा चौहान दुर्ग संरक्षक, विजय लहरे दुर्ग अध्यक्ष आदि वक्ताओं ने देय तिथि से केन्द्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा सातवां वेतनमान पर गृहभाड़ा भत्ता दिए जाने की मांग के समर्थन में 25 से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर कलम बंद-काम बंद आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित हुए कर्मचारी-अधिकारी फैडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा व प्रांतीय सचिव-प्रदेश प्रभारी राजेश चटर्जी ने भी अधिवेशन को संबोधित किया। कमल वर्मा ने अपने वक्तव्य में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का अपना एक विशिष्ट पहचान रही है कि जब कोई कर्मचारी फैडरेशन के बारे में बोलते हैं तो कहते हैं कि कौन सी वाली, पीआर यादव वाली, विजय झा वाली, अजय तिवारी वाली फैडरेशन, तो यह स्थान है तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का।  फैडरेशन का निर्माण करने में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस संघ के नाम अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर अब तक कर्मचारी हितों को लेकर संघर्ष का लंबा इतिहास दर्ज है।
अधिवेशन में सभी उपस्थित अध्यक्षों, वरिष्ठजनों आदि को शाल श्रीफल व मोमेंटो स्मृति चिह्न भेंट कर सत्कार व मान किया गया।
इस अवसर पर राजनांदगांव शाखा से अध्यक्ष अरूण देवांगन, हरीश भाटिया, सचिव आनंद कुमार श्रीवास्तव, मोहला-मानपुर-चौकी शाखा अध्यक्ष आरके महानदिया, खैरागढ़ शाखा अध्यक्ष सीएस माली, कमलेश ढीमर, यशवंत साहू, रूप सिंह साहू, राजेश कामड़े, खोब्रागढ़े आदि सहित कर्मचारी साथी उपस्थित हुए।
-------------