सूरजपुरर/:-- ग्राम परसापारा निवासी ननकू राम ने थाना जयनगर में रिपोर्ट
दर्ज कराया कि खेत तराई के लिए डेढ एचपी का टूल्लू बिजली पम्प बीते रात्रि
में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर धारा 379
भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि गांव के ही भूलन राम राजवाड़े, रामरूप बिंझिया व राकेश राजवाड़े चोरी की टूल्लू पम्प बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस ने तीनों संदेहियों को दबिश देकर पकड़ा, पूछताछ पर आरोपियों ने एक राय होकर टूल्लू बिजली पम्प चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर 1 नग डेढ एचपी का टूल्लू बिजली पम्प कीमत 11400 रूपये का बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई वरूण तिवारी, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, अशोक साहू, आरक्षक विकास मिश्रा, मितेश मिश्रा, विवेक विश्वकर्मा व आरक्षक सोनू सक्रिय रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि गांव के ही भूलन राम राजवाड़े, रामरूप बिंझिया व राकेश राजवाड़े चोरी की टूल्लू पम्प बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस ने तीनों संदेहियों को दबिश देकर पकड़ा, पूछताछ पर आरोपियों ने एक राय होकर टूल्लू बिजली पम्प चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर 1 नग डेढ एचपी का टूल्लू बिजली पम्प कीमत 11400 रूपये का बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई वरूण तिवारी, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, अशोक साहू, आरक्षक विकास मिश्रा, मितेश मिश्रा, विवेक विश्वकर्मा व आरक्षक सोनू सक्रिय रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
थाना कसडोल पुलिस द्वारा शादी करने का झांसा देकर महिला के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार..... पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार........
रमेश पटेल हो सकते हैं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी
Weather
विज्ञापन 4
Follow us