रायपुर - आज मोर महापौर मोर द्वार
कार्यक्रम के तहत 16 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 4 के पंडित रविशंकर
शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के वार्ड कार्यालय दुर्गा पंडाल सामुदायिक भवन
राजातालाब एवं दूसरा शिविर जोन 3 के मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48 के वार्ड
कार्यालय के पास गुरूद्वारा लंगर हाल श्यामनगर में लगाया गया। आज दोनों
वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक
एवं छ.ग. राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम
सभापति श्री प्रमोद दुबे, छ.ग. राज्य योग आयोग अध्यक्ष व निगम लोककर्म
विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी
सदस्य सर्वश्री नागभूषण राव, सुन्दरलाल जोगी, सतनाम सिंह पनाग, अजीत
कुकरेजा, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, श्रीमती द्रौपती
हेमंत पटेल, जोन 3 अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू, जोन 9 अध्यक्ष श्री प्रमोद
मिश्रा, वार्ड पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत,
श्री अमितेष भारद्वात, एल्डरमेन श्री शम्शुल हसन नम्मू, श्री सुनील छतवानी,
श्री अफरोज अंजुम, अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, कार्यपालन अभियन्ता
योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, निगम
अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं
उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया।
आज के पहले शिविर हेतु वार्ड क्रमांक 35 में पहुंचते ही महापौर श्री एजाज
ढेबर महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह
निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, एमआईसी सदस्यों,
पार्षदों सहित छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जनता के मध्य
अपना अभियान प्रारंभ किया। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 अंतर्गत
विभिन्न विकास कार्यो का दुर्गा चैक के पास हॉल एवं वार्ड कार्यालय निर्माण
कार्य 17.86 लाख रू. की स्वीकृत राशि से अधोसंरचना मद की ब्याज राशि लाख
योजनांतर्गत लोकार्पण कर शानदार सौगात दी।
वार्ड 35 के
शिविर में राजातालाब निवासी सैयद अकबर ( 90 प्रतिशत निःशक्त ) को बैटरी
युक्त ट्रायसिकल,छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन
से वार्ड 35 शिविर का शुभारम्भ, टेंकर चालक जीतू यादव का गर्मी में
उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान, वार्ड के नागरिक का आदिवासी बालिका जगदलपुर
निवासी का अपनी संतान की तरह पालन- पोषण करके कम्प्यूटर, सिलाई - कढ़ाई की
शिक्षा दिलवाने एवं आत्मनिर्भर बनाने पर सम्मान, वार्ड पार्षद श्री आकाश
तिवारी के साथ मिलकर वार्ड में समाज सेवा करने वाली टीम सुपर 30 का सम्मान,
आवर्ती निधि - 10000 रूपये - शक्ति, एकता, जय अम्बे, निर्मला, भारती, माँ
अन्नपूर्णा ओम शिव महिला स्वसहायता समूह को, 1 लाख 70 हजार रूपये व्यक्तिगत
ऋण सुभद्रा सेन को, 2 बच्चों का अन्नप्रासन वार्ड 35 शिविर में,वार्ड में
लोकार्पण, भूमिपूजन किया गया।
15 जुलाई 2022 शुक्रवार को नगर
निगम जोन 4 के सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 47 के झूलेलाल धाम केनाल रोड
राजेन्द्र नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 4 के ही
ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44 के नवीन सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला
पुरानी बस्ती में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 17 वें दिन दोपहर
2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा।
इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 15 जुलाई 2022
शुक्रवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201
अथवा 9301953201 पर सिविल लाईन वार्ड एवं ब्राम्हणपारा वार्ड के रहवासी
लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर
जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us