01 जून से अब तक जिले में 340.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज

Views

 



उत्तर बस्तर कांकेर । चालू मानसून के दौरान कांकेर जिले में 01 जून से अब तक 340.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीती रात से जिले के सभी 07 तहसीलों में व्यापक वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा पखांजूर  तहसील में 81.3 मिली मीटर और सबसे कम वर्षा 21.2 मिली मीटर कांकेर तहसील में दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 11 जुलाई की स्थिति में भानुप्रतापपुर में 69.3 मिली मीटर, दुर्गूकांदल में 31.6 मिली मीटर, चारामा में 35.8 मिली मीटर, अंतागढ़ में 63.6 मिली मीटर और नरहरपुर में 41.2 मिली मीटर औसत वर्षा अब तक दर्ज की गई है।