सुपरस्टार
शाहरुख
खान
की
मोस्ट
अवेटेड
फिल्म
पठान
को
लेकर
एक
बड़ा
धमाका
आज
हुआ
है।
दरअसल
शाहरुख
खान
ने
आज
करियर
के
30
साल
पूरे
किए
हैं
और
लोगों
को
उम्मीद
थी
कि
किसी
ना
किसी
तरह
का
तोहफा
शाहरुख
खान
अपने
फैंस
को
जरूर
देंगे,
और
हुआ
भी
ऐसा
ही।
शाहरुख
खान
ने
अपनी
फिल्म
पठान
से
एक
मोशन
पोस्टर
रिलीज
किया
है
और
इसके
साथ
उन्होने
रिलीज
डेट
का
भी
ऐलान
किया
है।
शाहरुख
खान
के
इस
पोस्टर
की
बात
करें
तो
उनके
हाथ
में
बंदूक
नजर
आ
रही
है।
इसके
अलावा
एक
क्लोज
शॉट
के
दौरान
उनके
चेहरे
पर
खून
नजर
आ
रहा
है।
शाहरुख
खान
के
फैंस
लगातार
इस
पोस्टर
को
साझा
कर
रहे
हैं।फिल्म
पठान
में
शाहरुख
खान
के
साथ
अभिनेत्री
दीपिका
पादुकोण
नजर
आने
वाली
हैं
और
खबर
है
कि
जॉन
अब्राहम
इस
फिल्म
में
निगेटिव
रोल
प्ले
कर
रहे
हैं।
निर्देशक
सिद्धार्थ
आनंद
कहते
हैं
शाहरुख
खान
के
इस
खास
दिन
के
खूबसूरत
सेलिब्रेशन
के
बारे
में
बताते
हुए
निर्देशक
सिद्धार्थ
आनंद
कहते
हैं,
"शाहरुख
खान
के
30
साल
भारतीय
सिनेमा
के
इतिहास
में
अपने
आप
में
एक
सिनेमैटिक
मोमेंट
है
और
हम
उनके
लाखों-लाख
फैंस
के
साथ
इसे
ग्लोबली
सेलिब्रेट
करना
चाहते
थे।
आज
शाहरुख
खान
का
दिन
है
और
हमें
इसके
बारे
में
दुनिया
को
बताने
की
जरूरत
है।
यह
टीम
पठान
का
शाहरुख
को
अनगिनत
यादों
और
मुस्कुराहटों
के
लिए
थैंक
यू
कहने
का
तरीका
है
जो
सिनेमा
में
अपनी
अविश्वसनीय
यात्रा
के
दौरान
उन्होंने
हम
सभी
को
दिया
है।"
बहुत सहेज कर रखा गया
वह आगे कहते हैं, "पठान का शाहरुख खान का लुक बहुत सहेज कर रखा गया (मोस्ट
गार्डेड इमेजरी) था। दुनिया भर के फैंस लंबे समय से उनके लुक को जारी करने
की मांग करते रहे हैं और हमें लगा कि उनके प्रशंसकों और दर्शकों के लिए इसे
रिलीज करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता। मुझे उम्मीद है कि लोगों
को और शाहरुख के प्रशंसकों को पठान का उनका लुक पसंद आएगा।''
मैन ऑन द मिशन हैं
पठान के रूप में शाहरुख के लुक के बारे में सिद्धार्थ कहते हैं, "इस एक्शन
थ्रिलर में वह अल्फा मैन ऑन द मिशन हैं जो भारत में एक्शन जॉनर में नया
बेंचमार्क स्थापित करेगा। जब आपकी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और
जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार हों, तो आपको हर मामले में शानदार रहना होगा
और मुझे नहीं लगता कि पठान के साथ हम दर्शकों को कहीं से भी निराश करेंगे।
मैन ऑन द मिशन हैं
पठान के रूप में शाहरुख के लुक के बारे में सिद्धार्थ कहते हैं, "इस एक्शन
थ्रिलर में वह अल्फा मैन ऑन द मिशन हैं जो भारत में एक्शन जॉनर में नया
बेंचमार्क स्थापित करेगा। जब आपकी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और
जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार हों, तो आपको हर मामले में शानदार रहना होगा
और मुझे नहीं लगता कि पठान के साथ हम दर्शकों को कहीं से भी निराश करेंगे।
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान अपनी कई फिल्मों को लेकर बिजी हैं जिसमें डंकी और
जवान जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा शाहरुख खान कई फिल्मों में कैमियो
भी करते नजर आने वाले हैं जिसमें 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में शाहरुख खान
की झलक दिखाई दी थी, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस फिल्म का
हिस्सा है।
साइंटिस्ट का किरदार
साइंटिस्ट का किरदार
इसके बाद जानकारी सामने आई थी कि वह फिल्म में साइंटिस्ट का किरदार निभाते
हुए नजर आएंगे। वहीं, 'रॉकेट्री' में भी शाहरुख दिखाई देंगे, जिसकी जानकारी
आर माधवन ने दी थी। आर माधवन ने बताया था कि अपने रोल के लिए उन्होंने कोई
फीस चार्ज नहीं की है।
25 जनवरी को पठान रिलीज की जाएगी
शाहरुख खान कितने बड़े सितारे हैं ये किसी से छिपा नहीं है लेकिन काफी समय
से उनको एक बड़ी हिट की तलाश है। वो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं और
साल 2023 को 25 जनवरी वाले दिन पठान रिलीज की जाएगी। इस पोस्टर से इतना तो
तय है कि शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us