0 शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष
राजनांदगांव।
लखोली वार्ड के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रवेशोत्सव
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष श्री जितेंद्र
मुदलियार जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने यहां
विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक और खेल सामग्री का वितरण किया। उन्होंने
कहा कि, मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार ने शासकीय स्कूलों का
कायाकल्प किया है।
श्री मुदलियार ने नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर मुंह मिठा कर स्वागत
किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार ने
शासकीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर उपलब्ध सुविधाएं और संसाधन
उपलब्ध करवाएं हैं। आज पालक निजी स्कूलों के बजाए शासकीय स्कूलों में
अपने बच्चों का प्रवेश करवाने आतुर हैं। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ
विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लेकर आया है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी शालाओं में आए परिवर्तन से काफी
उत्साहित हैं। आज विद्यार्थियों का तिलक लगाकर उज्जवल भविष्य की
शुभकामनाओं के साथ शाला प्रवेश हुआ। मैं आश्वस्त हूं कि हमारे क्षेत्र के
यह बच्चे आगे चलकर बड़े मुकाम हासिल कर जिला, प्रदेश का नाम रौशन
करेंगे... ये हमें गौरवान्वित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने
छात्रों से खेल पर चर्चा की जिसमें बच्चों ने दिलचस्पी दिखाई। उनके
उत्साह को देखते हुए श्री मुदलियार ने तत्काल बच्चों के लिए दो क्रिकेट
किट, बैडमिंटन किट और फुटबॉल उपलब्ध करवाया।
इस कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती दुलारी साहू व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
अध्यक्ष आसिफ अली, सुनीता सिन्हा, राकेश चंद्राकर, सकुर चौहान, अमित
जंघेल, गुरुभेज (एनी) माखिजा, पवन राजपूत, अमित कुशवाहा सहित बड़ी संख्या
में लोग उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us