जैजैपुर
।। शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के निर्देशानुसार महिला
सेना प्रदेश सचिव ज्योति सिंह जी जांजगीर चाम्पा जिले में एक दिवस प्रवास
पर रहे। जिसमें बलौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पिसौद में जिला स्तरीय महिला
सेना की बैठक लिया गया। जहां महिला सेना प्रदेश सचिव ज्योति सिंह का पुष्प
हार, श्रीफल तथा शाल से स्वागत किया गया। ज्योति सिंह प्रदेश सचिव महिला
सेना ने उपस्थित महिला सेना के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए शिवसेना
पार्टी के रीति- नीति तथा उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ
ही महिला सेना जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें लक्ष्मी महंत को
जिलाध्यक्ष, फिरतीन सिदार, बिसाहीन साहू, आरती बनाफर को जिला उपाध्यक्ष,
लक्ष्मी बाई बरेठ, प्रमिला केंवट को जिला सचिव के पद की घोषणा की गई है।
जिनकी नियुक्ति आगामी जिला बैठक में प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर
जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत के साथ चंदन धीवर जिला महासचिव, ईश्वर साहू
जिला महासचिव, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, अभिनय सिंह ब्लॉक प्रभारी नवागढ़,
चैतुराम राज ब्लॉक उपाध्यक्ष नवागढ़, द्वारिका प्रसाद साहू, महिला सेना से
टंकेश्वरी साहू, संतोषी, मिथलेश्वरी, मीना, मोंगरा, सुमित्रा साहू, बुधवारा
यादव, गायत्री केंवट, लक्ष्मी बरेठ, गंगाबाई, सुखमत, पांचों बाई, तीजबाई
बरेठ, संतोषी बाई, सावित्री बाई साहू, अनिता यादव, सुमित्रा बाई, सुकन्या
बरेठ, अंजू गोंड, संतोषी यादव, ममता गोंड, अन्नपूर्णा पटेल, आशा साहू,
दीपिका साहू, कार्तिक बाई सहित सैकडों की संख्या में महिला सेना शिवसैनिक
उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us