क्षेत्रीय किसान कल्याण समिति परीक्षेत्र लखनपुरी का विशेष बैठक संपन्न

Views



उत्तर बस्तर कांकेर चारामा । बुधवार दोपहर 3:00 बजे मंडी प्रांगण में लखनपुरी को उप तहसील का दर्जा दिए जाने में सहयोग हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सरपंच ग्राम पटेल जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ जनों को किसान कल्याण समिति के तरफ से हार्दिक बधाई धन्यवाद दिया गया एवं समस्त क्षेत्र के किसानों को भी इसकी जानकारी एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया , छेत्रीय किसान कल्याण समिति किसानों की समस्या को लेकर बैठक किया गया जिसमें प्रमुख रुप से मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के दौरे पर लखनपुरी परी क्षेत्र में महाविद्यालय खोले जाने की मांग पर चर्चा किया गया लखनपुरी क्षेत्र में उप तहसील के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज की घोषणा होने के साथ-साथ विद्यार्थियों की पढ़ाई की दृष्टि  एवं आने जाने में आवागमन की सुविधा को देखते हुए लखनपुरी में महाविद्यालय होने पर चर्चा किया गया साथ ही साथ किसानों को रसायनिक खाद की बिक्री ज्यादा दाम पर व्यापारी द्वारा किया जा रहा है जिस पर रोक लगाया जाए, ग्रामीण बैंक के अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों के पास बुक में एंट्री नहीं किया जाता है जिससे लोगों को अपने खाता की राशि की जानकारी प्राप्त नहीं हो पता है जल्द से जल्द व्यवस्था को सुधारा जाए, लखनपुरी उप तहसील कार्यालय के लिए स्थान सुनिश्चित करने संबंध में चर्चा किया गया बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय किसान कल्याण समिति परी क्षेत्र लखनपुरी के संरक्षक  विजय ठाकुर, किसान नेता एवं जनपद सदस्य विजय मंडावी , आनंद सिंह ठाकुर, एकांत दुबे राम प्रसाद सिन्हा रामनाथ महत्व पोया जीवधर दुबे गिरवर सॉरी बाबूलाल साहू , सूजा निक निषाद, राजेंद्र गौर, एसपी सिंग, रामसेवक जुर्री, नरेश नाग, एवं आसपास के किसान भाई बहन उपस्थित थे।