कवर्धा,। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर
विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित मात्स्यिकी महाविद्यालय कबीरधाम का नाम
पद्मश्री स्वर्गीय श्री पुनाराम निषाद के नाम पर घोषित किया है। इसके
अनुसार मात्स्यिकी महाविद्यालय कबीरधाम के संबंध में स्वर्गीय श्री पुनाराम
निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय नाम का उपयोग सभी शासकीय कार्यों में किया
जाएगा।
उल्लेखनीय
है कि नवीन मछली निति निर्माण कमेटी द्वारा सर्व समिति से मात्स्यिकी
महाविद्यालय कबीरधाम का नामकरण पद्मश्री स्वर्गीय श्री पुनाराम निषाद के
नाम पर करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके परिणीति राज्य शासन
द्वारा मात्स्यिकी महाविद्यालय कबीरधाम का नाम पद्मश्री स्वर्गीय श्री
पुनाराम निषाद के नाम पर रखा गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, कृषि
मंत्री श्री रविन्द्र चौबे और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के प्रति
छत्तीसगढ़ मछुआ समुदाय द्वारा अभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाचार क्रमांक-3
प्रतिभावान छत्र-छात्राओं को मिलेगी एस.एस.सी, बैंकिंग, रेल्वे एवं व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग
कवर्धा,
06 मई 2022। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर
के निर्देशानुसार राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष-2019 अंतर्गत अनुसूचित
जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान छात्र, छात्राओं
को एस.एस.सी, बैंकिंग, रेल्वे एवं व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी के लिए चयनित कोचिंग संस्था इन्नोएड एकडमी रायपुर के साथ अनुबंध
निष्पादित किया गया है।
आदिवासी
विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री आर.एस. टंडन ने बताया कि परीक्षा पूर्व
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को पुराना कचहरी पारा स्थित भवन
में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित थे साथ ही श्री
आर.एस.टण्डन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, एकेडमी के संचालक श्री योगेश
देवांगन, श्री प्रमोद प्रकाश प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
तरेगांव जंगल तथा एकेडमी के फैकल्टिस श्री सतीश जायसवाल एवं पुष्पलता साहू
उपस्थित थे। उन्होनें बताया कि उक्त प्रशिक्षण का सत्र 6 माह निर्धारित है।
प्रशिक्षण में 100 प्रशिक्षणार्थी को प्रवेश दिया गया है। जिसमें 50
प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के, 30 प्रतिशत अनुसूचित जाति वर्ग के एवं 20
प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीट निर्धारित है। उल्लेखित प्रतिभागियों
में से 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है। उक्त परीक्षा पूर्व
प्रशिक्षण कार्यक्रम 05 मई 2022 से 04 नवंबर 2022 तक संचालित होगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us