बिलाईगढ़
-संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय द्वारा चलाए जा रहे तुंहर
सरकार तुंहर विधायक तुंहर गांव चलो अभियान के माध्यम से जनता से सीधे संवाद
कर समस्या का समाधान कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जन चौपाल भेंट
मुलाकात ग्राम पंचायत मोहतरा (स) मधाईभाटा, चकरदा, पिकरीपाली, तिलाईपाली,
बम्हणपुरी, चोरभट्टी, अमोदी एवं टाटा में लगाया गया। मोहतरा (स) में
दिव्यांग गोटीलाल व गणेशी बाई को ट्राई साइकिल प्रदान करने, पीएचई विभाग को
खराब बोरिंग बनाने, डां भीमराव अम्बेडकर स्थल का सौंदर्यीकरण के लिये दो
लाख रुपये की घोषणा की। मधाईभाठा में सेल्समेन से अतिरिक्त शक्कर की राशि
लेने वसूली करने, साहू समाज सामुदायिक भवन के लिए छह लाख 50 हज़ार रुपया का
घोषणा किया। चकरदा में ग्रामीण जनों के शिकायत पर राशन दुकान एजेंसी को
चकरदा व पेन्ड्रावन से हटाने, विद्युत विभाग को अधिक बिजली के लिए रीडिंग
चेंक करने, बीईओ को शिक्षा गुणवत्ता के लिए स्कूल निरक्षण करने, पटवारी को
प्रत्येक बुधवार को गांव में बैठने, कोठार मुहल्ले में एक बोरिंग खनन करने
की घोषणा, दो लाख रंगमंच की घोषणा, कान्हा चौक में एक बिजली खंभा लगाने,
नया राशनकार्ड का वितरण किया गया। पिकरीपाली में गौठान में गोबर खरीदी
करने, रोजगार सहायक के विरुद्ध जांच करने, गौठान में गोबर खरीदने के लिए
नया टांका निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया, तिलाईपाली में
अतिरिक्त बोनस चावल के लिए जांच करने, गोठान में गोबर खरीदी के लिए टांका
निर्माण कार्य कराने, सीसी रोड निर्माण कार्य कराने 5 लाख दिया गया।
बम्हनपुरी में सेल्समेन का तीन साल अतिरिक्त शक्कर की राशि लेने पर वसुली
करने का निर्देश एवं सेल्समेन को निलंबित करने, पटवारी को बम्हनपुरी से
ग्रामीण जन के शिकायत पर जन चौपाल में हटाने का निर्देश दिया। एक साल से
अनुपस्थित शिक्षक खुमन सिदार को निलंबित करने, एक बोरिंग घोषणा, गौठान में
गोबर खरीदी करने, थानेदार व एस डी एम को अवैध शराब शराब 24 घंटे मे बंद
करने का निर्देश दिया, सोमवार से रोजगार गारंटी का काम शुरू करने का
निर्देश दिया गया।
चोरभट्टी में बीच मुहल्ले बिजली
खम्भा लगाने, जनपद के सीईओ को राशनकार्ड प्रभारी, इंजिनियर व कम्प्यूटर
आपरेटर को हटाने, थानेदार सरसीवां को गांव में 24 घंटे के अंदर शराब बंद
कराने, अमोदी में ग्राम सेवक को प्रत्येक सोमवार को गांव मे बैठने, पटवारी
को निलंबित करने, स्कूल के प्राचार्य को समय में स्कूल आने का निर्देश दिया
गया। ग्राम टाटा में एक बोरिंग खनन करने, मनरेगा कार्यों को सोमवार से
शुरू करने, जनपद के इंजीनियर निशान सिंह को हटाने, सचिव को ग्राम पंचायत
मुख्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया। बता दे कि इन दिनों संसदीय सचिव व
क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय लगातार जनसंपर्क कर लोगों की हाल चाल जान
रहे है तथा समस्याओं को सुनकर निराकरण भी कर रहे है। वे इतनी भीषण गर्मी
एवं नवतपा में भी विगत पंद्रह दिनों से क्षेत्र दूरस्थ अँचलों में जाके जन
चौपाल, भेंट मुलाक़ात, तुंहर विधायक, तुंहर द्वार कार्यक्रम आहूत कर लोगों
की समस्या से रुबरु होकर समाधान कर रहे हैं। ज्यादातर समस्या बृद्धा
पेन्सन, राशनकार्ड की समस्या, पेयजल की समस्या, रोजगार गारंटी की कामों आदि
मूलभूत समस्याओं के समाधान व शिकायत व मांग पत्र को विभाग के अधिकारियों
को श्री राय ने एक सप्ताह मे निराकरण करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के
उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, जनपद सभापति सोहन जसवानी, एसडीएम बिलाईगढ़ के एल
सोरी, नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम, किशोर नागवानी, बी ई ओ राजेंद्र जोशी,
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रात्रे, उपसरपंच विनोद रात्रे, तोषराम साहू,
गोपाल पांडे, फूड इस्पेक्टर प्रहलाद राठौर सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी
एवम जनप्रतिनिधि सहित काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us