बीजापुर
- शुक्रवार को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने जिले के कलेक्टर एवं आला
अधिकारियों संग जिले के सुदूर गाँव मद्देड, मेटुपल्ली, भट्टीगुडा,
संकनपल्ली, एंगपल्ली, इलमिडि और आवापल्ली में जन-चौपाल लगाकर ग्रामीणों की
समस्याएँ सुनी इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पुल, सड़क मुर्मीकरण, तालाब
गहरी करण, सामुदायिक भवन, वनाधिकार पट्टा, खेल मैदान, मिनी स्टेडियम,
हेंडपम्प, स्कूल भवन, आँगनबाड़ी भवन, सोलर डुएल पम्प, देवगुड़ियों में
बाउंड्रीवाल, मद्देड में आत्मानंद स्कूल, मद्देड में सहकारी बैंक और एसबीआई
बैंक शाखा, इलमिडि में नवीन कन्या छात्रावास और संकनपल्ली में मोबाइल
नेटवर्क की माँग ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से की है जिसे विक्रम शाह मंडावी
ने आगामी दिनों में इन विकास को प्रमुखता से पूर्ण करने का वादा किया है।
विधायक विक्रम शाह मंडावी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, कलेक्टर और
ज़िला पंचायत सी॰ई॰ओ॰ को अपने गाँव और अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने गर्मजोशी
से स्वागत किया।
इस दौरान जिला पंचायत बीजापुर के
अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्षा अनिता
तेलम, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम के अलावा
बड़ी संख्या में सात गाँव के ग्रामीण उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us