(ब्यूरो चीफ- मोहन प्रताप सिंह, जिला सूरजपुर)
सूरजपुर (लोक किरण)/:-- कोरबा जिले के एसईसीएल दीपका क्षेत्र में अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बड़े हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुआ। जिसमें अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसईसीएल भटगांव क्षेत्र वर्सेस बिलासपुर हेड क्वार्टर के मध्य खेला गया। जिसमें बिलासपुर हेड क्वार्टर टीम के खिलाड़ियों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन कर भटगांव क्षेत्र टीम के खिलाड़ियों को करारी शिकस्त देते हुए टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम दर्ज करने सफल रहा। वही उपविजेता भटगांव बना।
कंपनी स्तरीय अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट बीते तीन दिवस से कोरबा जिले के एसईसीएल दीपका क्षेत्र में चल रहा है। जिसका समापन शुक्रवार की देर शाम मुख्य अतिथि संजीव झा प्रबंधक बिलासपुर एच क्यू विशिष्ट अतिथि नाथूलाल पांडेय जेबीसीसीआई सदस्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष रंजन पी साह महाप्रबंधक दीपिका क्षेत्र के गरिमामयी उपस्थिति में खेला गया। टूर्नामेंट का मेन्स सिंगल फाइनल मैच में भटगांव क्षेत्र व बिलासपुर हेड क्वार्टर के मध्य खेला गया। जिसमें भटगांव क्षेत्र के जांबाज युवा खिलाड़ी अंशुमन के द्वारा बिलासपुर हेड क्वार्टर की ओर से खेल रहे अभिषेक को चकमा देते हुए 1-0 से अपनी टीम के लिए बढ़त हासिल कर जीत दर्ज की। इसी बीच टूर्नामेंट का मेंस डबल का फाइनल मैच भटगांव क्षेत्र व हसदेव क्षेत्र वर्सेस बिलासपुर हेड क्वार्टर के मध्य शुरू हुआ। जिसमें बिलासपुर हेड क्वार्टर टीम के खिलाड़ी अंकित एवं अभिषेक की जोड़ी ने भटगांव के अंशुमन व हसदेव के अंकित को पराजित किया। 45+ सिंगल फ़ाइनल मैच भटगांव वर्सेस दीपिका क्षेत्र के मध्य खेला गया। जिसमें भटगांव क्षेत्र के सुभाषचंद्र बोस ने दीपका क्षेत्र के संतोष भोई को शिकस्त देकर विजयी रहे। वहीं 45+ डबल मैच भटगांव व दीपिका क्षेत्र वर्सेस हसदेव क्षेत्र व चिरमिरी क्षेत्र के मध्य खेला गया। जिसमें भटगांव व दीपिका क्षेत्र से खेल रहे सुभाष चंद्र बोस एवं सुशील पांडेय की सलामी जोड़ी ने चिरमिरी व हसदेव क्षेत्र की ओर से खेल रहे हरि बाबू व मनोज चौरसिया को करारी शिकस्त देकर विजयी रहे। वही टीम चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भटगांव क्षेत्र वर्सेस बिलासपुर हेड क्वार्टर के मध्य खेला गया। जिसमें बिलासपुर हेड क्वार्टर के सलामी जोड़ी के द्वारा भटगांव क्षेत्र के जांबाज खिलाड़ियों को करारी शिकस्त देते हुए टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। इस दौरान श्रमिक नेता हरिद्वार सिंह एटक, गोपाल नारायण सिंह इंटक, मजरुल हक़ अंसारी बीएमएस,वी एम मनोहर सीटू, अजय विश्वकर्मा एटक सहित सभी श्रम संगठन के कम्पनी संचालन समिति के सदस्य, कम्पनी कल्याण मंडल सदस्य, कम्पनी सुरक्षा समिति के सदस्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
भटगांव क्षेत्र से इन खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी जौहर----
इस टूर्नामेंट में भटगाँव क्षेत्र से राहुल दाहिया, अभय देव के के, सुभाष चंद्र बोस, अंशुमन घोष, मनीष सिंह, नितेश रंजन, फ़िरोज़ खान ने हिस्सा लेकर अपने जौहर का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने में दिखाई अपनी भूमिका।
कंपनी स्तरीय 17 टीमों ने लिया भाग-----
तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में बिलासपुर हेड क्वार्टर, भटगांव क्षेत्र, बिश्रामपुर क्षेत्र, चिरमिरी क्षेत्र, बैकुंठपुर क्षेत्र, हसदेव क्षेत्र, जमुना कोतमा क्षेत्र, सोहागपुर क्षेत्र, जोहिला क्षेत्र, रायगढ़ क्षेत्र, कोरबा क्षेत्र, सीडब्ल्यूएस दीपिका क्षेत्र, दानकुनी कोल कंपलेक्स गेवरा क्षेत्र, कुसमुंडा क्षेत्र, सीडब्ल्यूएस कोरबा क्षेत्र से विभिन्न खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने का अवसर प्राप्त किया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
थाना कसडोल पुलिस द्वारा शादी करने का झांसा देकर महिला के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार..... पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार........
रमेश पटेल हो सकते हैं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी
Weather
विज्ञापन 4
Follow us