महिला बाल विकास विभाग के संचालक ने किया सखी वन स्टाप सेंटर एवं बालगृह सिंगारभाट का निरीक्षण

Views

 


कांकेर (lokkiran)। महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक दिव्या मिश्रा ने सखी वन स्टाप सेन्टर, बालगृह (बालिका) सिंगारभाट और विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सखी वन स्टाप सेन्टर की प्रभारी अनुपस्थित पाये जाने तथा रिकार्ड रजिस्टर अव्यवस्थित एवं पोर्टल अपडेट नहीं होने के कारण उन्हें कार्य से तत्काल हटाने के निर्देश दिये। सिंगारभाट स्थित बालगृह के निरीक्षण करते हुए संचालक दिव्या मिश्रा ने बालिकाओं से भेंट की और बालगृह के व्यवस्था से संबंधित जानकारी लिया। बालिकाओं ने बालगृह के व्यवस्था संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि हम सब मिलकर पढ़ाई करते हैं तथा संस्था में सभी प्रकार के सुविधा उपलब्ध होने से खुश हैं। उनके द्वारा बालगृह के स्टोर रूम को तत्काल साफ-सफाई कराने अधीक्षिका को निर्देशित किया गया, साथ ही नोटिस जारी करने के तीन दिवस के भीतर प्राप्त लर्निंग सिस्टम को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी के निरीक्षण के दौरान केयरिंग्स पोर्टल का अवलोकन भी किया। संस्था में देखरेख संरक्षण के अंतर्गत आने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ देने हेतु चिन्हांकित करने के निर्देशित किये।