1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों के सम्मान हेतु छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजन बोरो बासी का आयोजन छाबड़ा सेल्स ढिमरापुर रोड में रखा गया। जिसमें ढिमरापुर चौक के हमाल और आसपास के मजदुर साथियों के साथ बैठकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारी रायगढ़ की प्रथम नागरिक महापौर माननीया श्रीमती जानकी अमृत काटजू , MIC सदस्य और नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद संजय देवांगन जी , समाजसेवी सुनील ठाकुर जी , राजाराम जी, और विशेष रूप से हमारे हमाल मजदूर भाई जो कि दिन भर इस अथक गर्मी, बरसात, सर्दी में मेहनत करके रोजी-रोटी कमा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, उन्होंने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसके लिए विंकल छाबड़ा जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि जहां आज लोग बड़े-बड़े होटलों में कार्यक्रम और त्यौहार मनाते हैं वही आपने आज अपने प्रतिष्ठान में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर इस पारंपरिक व्यजन बोरबासी का आयोजन कर हमारे मान सम्मान को बहुत बढ़ाया है, जिसके लिए हम आपके आभारी हैं । बोरेबासी के साथ भिंडी आलू की सब्जी, आम पुदीना चटनी ,लहसून लाल मिर्च की चटनी, उरदबड़ा, आम मिर्च का अचार, गोंदली का उपस्थित सभी लोगों ने लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मजदूर भाइयो को छाबड़ा सेल्स के संचालक द्वारा उपहार और सम्मान स्वरूप टीशर्ट दिया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us