*जरूरतमंदों के संग खुशियां बांटकर जन्मदिवस मानने का दिया साकारात्मक संदेश*
राजधानी
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर ने अपना जन्मदिन सुभाष
स्टेडियम के पास स्थित अनाथालय के बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर मनाया। इस
अवसर पर उनके जन्मदिन शहर के विभिन्न संस्थानों के बच्चे शामिल हुए।
उन्होंने
सभी बच्चों को गिफ्ट और कपड़े वितरण किए। इस दौरान अर्जुमन ढेबर ने
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यू तो हम अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तो
और परिवार के सदस्यो के साथ सेलिब्रेट करते है,लेकिन इन बेसहारा बच्चो का
कोई सहारा नहीं होता है। जिसको देखते हुए मैने अपने जन्मदिन पर यह निर्णय
लिया के आज अपना जन्मदिन इन छोटे छोटे बच्चो के साथ सेलिब्रेट करूंगी। इस
अवसर पर बच्चों के चेहरों में खुशी की रौनक दिखी।
ज्ञात
हो महापौर एजाज़ ढेबर की पत्नी नगर की प्रथम महिला अर्जुमन ढेबर जी द्वारा
समय समय पर मदद की पहल की गई हैं। कोरोना काल में भी लोगों तक मदद पहुंचाने
का कार्य श्रीमती अर्जुमन ढेबर जी द्वारा किया गया हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us