बटालियन सीआरपीएफ के मुख्यालय प्रागंण कोन्टा में सम्मान
समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में राजीव कुमार ठाकुर, (पुलिस
उप महानिरीक्षक, परिचालन रेंज कोन्टा) ने 217 बटालियन को सर्वश्रेष्ठ
प्रशासनिक वाहिनी दक्षिणी क्षेत्र का ट्राफी प्रदान किया। जिसे अशोक कुमार,
कमांडेन्ट 217 वाहिनी के तरफ से ग्राहण किया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
में गठित बोर्ड द्वारा हर साल सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक बटालियन के चुनाव हेतु
बटालियन के परिचालन संबंधी कार्य, बटालियन में तैनात कार्मिकों को
अनुशासन, बटालियन की कार्यशैली आदि का आंकलन किया जाता है। इसी क्रम में
217 बटालियन सीआरपीएफ को वर्ष 2020-2021 का केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को
दक्षिणी सेक्टर का सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक वाहिनी चुना गया है। इस शुभ अवसर
पर राजीव कुमार ठाकुर, (पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन रेंज, कोन्टा) ने
बटालियन के सभी कार्मिकों को बधाई दी और अच्छे से अच्छा काम करने लिए
प्रेरित किया। 217 बटालियन के सभी राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और
जवान भी इस सम्मान को पा कर बहुत उल्लासित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने
217 वाहिनी को विशेष भोजन हेतु 20,000- रुपये का नगद पुरुस्कार प्रदान
किया तथा अच्छे कार्य करने वाले कार्मिकों को भी नगद पुरुस्कार देने की
घोषणा की। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद बलई ,कमाण्डेन्ट 212 बटा०, आसित कुमार
चौधरी (कमाण्डेन्ट 228 बटा०), नितिन कुमार (कमाण्डेन्ट 219 बटा0), अमित
कुमार सक्सेना, द्वितीय कमान अधिकारी (स्टॉफ ऑफिसर, परिचालन रेंज कोन्टा)
रोहित शुक्ला ( एस०डी०ओ०पी०, कोन्टा), श्याम लाल (सहायक कमांडेन्ट मंत्रा)
तथा वाहिनी में पदस्त, भवानी प्रताप यादव (द्वितीय कमान अधिकारी
प्रशासनिक, 217 बटा0), यज्ञ कुमार सिंह (उप कमांडेन्ट परिचालन रेंज
कोन्टा), डॉ० श्रीमती प्रत्युषा (चिकित्सा अधिकारी, 217 बटा0), अधीनस्थ
अधिकारीगण और जवान उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us