खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट के नाम का हुआ खुलासा

Views


 
कलर्स ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऐक्‍शन से भरपूर नया सीजन लाने के लिए तैयार है और इस बार यह सीजन
पहले से ज्‍यादा बड़ा और बेहतर होगा। सारा ऐक्‍शन जल्‍दी ही सबके सामने होगा, क्‍योंकि ऐक्‍शन के
बेताज बादशाह रोहित शेट्टी और बहादुर प्रतियोगी नये एडवेंचर के लिये केपटाउन जाने को तैयार हैं। इस
सीजन को रोमांचक बनाने के लिये प्रतियोगियों का एक शानदार समूह अपने सबसे बड़े डरों से गुजरेगा
और कुछ बेजोड़ स्‍टंट्स करेगा।
रूबीना दिलाइक, राजीव अदातिया, चेतना पांडे, शिवांगी जोशी, सृति झा, तुषार कालिया और एरिका
पैकार्ड खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।
‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी जीतने के बाद रूबीना दिलाइक ने खुद को एक ज़िद्दी शख्सियत के तौर पर साबित
किया है और अब यह बॉस लेडी इस सीजन में अपने सबसे बड़े डरों को चुनौती देगी। इस सफर की शुरूआत
पर रूबीना दिलाइक ने कहा, “मैंने जिन्‍दगी में कई बाधाओं को पार किया है और मैं मजबूत बनकर उभरी
हूँ। मैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाने के लिये बहुत उत्‍साहित और रोमांचित हूँ। मुझे विश्‍वास है कि रोहित
शेट्टी सर के मार्गदर्शन में मैं उससे भी ज्‍यादा हासिल कर पाउंगी जो मैंने अपने लिए तय किया है। मेरे सभी
प्रशंसकों को बहुत सारा प्‍यार और मैं इस नई कोशिश में उनका समर्थन चाहती हूँ।”  
लोकप्रिय अभिनेत्री चेतना पांडे इससे पहले रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं और अब उन्‍हें ‘खतरों के
खिलाड़ी’ के इस सीजन में अपने डरों से जीतना है और खतरनाक स्‍टंट्स करने हैं। इस शो के बारे में चेतना
पांडे ने कहा, “मैं इससे पहले भी रियलिटी शोज कर चुकी हूँ, लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी’ दूसरों से अलग है।
यह शो आपकी दृढ़ता और इच्‍छाशक्ति को सही मायने में परखता है। मैं इस अनखोजे क्षेत्र में अपनी छाप
छोड़ने के लिये अपनी क्षमता से बढ़कर काम करने के लिये तैयार हूँ।”
कलर्स के ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुके राजीव अदातिया ने अपने बेबाक बर्ताव से प्रशंसकों का दिल जीता है
और वे इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ के ऐक्‍शन से भरपूर सफर का हिस्‍सा बनने के लिये तैयार हैं। राजीव
अदातिया ने कहा, “मैं खुद को एक मजबूत प्रतियोगी मानता हूँ और मैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हमेशा से
आना चाहता था। मैं इस शो का हिस्‍सा बनकर बहुत खुश हूँ, क्‍योंकि मेरे हिसाब से यह जिन्‍दगी में एक
बार मिलने वाला मौका है। यह आपकी मानसिक और शारीरिक मजबूती की असली परीक्षा है और मैं अपने
हुनर को परखने के लिये बिलकुल तैयार हूँ।”
 
इस सीजन में निडर खिलाड़ियों के साथ शिवांगी जोशी भी शामिल होंगी, जिन्‍होंने इस शो के बारे में कहा,
“खतरों के खिलाड़ी’ मेरा पहला रियलिटी शो होगा और मैं बहुत ज्‍यादा उत्‍साहित हूँ। यह शो अपने डर
पर जीत हासिल और अपनी क्षमताओं को परखने के लिये एक अच्‍छा प्‍लेटफॉर्म होगा। मैं रोहित शेट्टी सर
से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मुझे विश्‍वास है कि वह मेरा मनोबल बढ़ाएंगे।" 
कई वर्षों से अपने प्रभावशाली और मिलनसार किरदारों के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं सृति झा
अब ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आएंगी। इस शो के बारे में उन्‍होंने कहा, “खतरों के खिलाड़ी 12’ को लेकर
मेरे हाथ-पैर फूले हुए हैं, लेकिन यह मेरा फैसला है। मैं खतरों को झेल नहीं पाती हूँ। जिन स्थितियों में मुझे
‘लड़ने या छोड़ने’ में से एक को चुनना होता है, मैं हमेशा ‘छोड़ना’ पसंद करती हूँ। यह फैसला मेरी
शख्यियत का विरोधी है, लेकिन मैं और किसी को नहीं, तो खुद को आश्‍चर्य में डालने के लिये रोमांचित हूँ।
मेरी उम्‍मीद है कि यह फैसला कुल मिलाकर मजेदार रहेगा।”