फलेश मधुकर
ब्यूरो चीफ बेमेतरा
बेमेतरा (lokkiran)
- बेमेतरा थाना में प्रार्थी टामन यादव पिता श्याम लाल यादव साकिन बेमेतरा
थाना व जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक
10.03.2022 को शराब पीने पर वाद विवाद हुआ था उसी बात को लेकर शुभम ऊर्फ
भीमा गुप्ता अपने दोस्तो के साथ चाकू लेकर कचहरी पारा बेमेतरा नाथुराम सेन
के घर के पास आकर शराब पीने पर हुये वाद विवाद को लेकर गाली गलौच कर रहा
था। इसी बात को लेकर दिनांक 11.03.2022 की रात्रि करीब 08:30 बजे रात्रि
पांडे तालाब संदीप साहू के घर के पास मोनू यादव अपने साथी गणेश सेन, शिवा
वर्मा, चिन्टू, सांई यादव के साथ मोटर सायकल एवं स्कुटी में शुभम ऊर्फ भीमा
गुप्ता को समझाने गये थे संदीप साहू के मकान के पास पांडे तालाब के पार
में मोनू यादव, शुभम ऊर्फ भीमा गुप्ता को गाली गलौज करने एवं वाद विवाद
करने पर बातचीत कर समझा रहे थे इसी बीच दोनो के मध्य विवाद हुआ और शुभम
ऊर्फ भीमा गुप्ता ने मोनू यादव को दो तीन थप्पड मार दिया, झगडा बढने पर
शुभम ऊर्फ भीमा गुप्ता, अपने साथी दौलत यादव, बउवा ऊर्फ अंकित मंडावी के
साथ एक राय होकर शुभम गुप्ता अपने हाथ में रखे चाकू से मोनू यादव के सीने
पर हत्या करने की नियत से मारकर गंभीर चोट पहुचाने से मोनू यादव गिर गया।
भीमा के दोस्त दौलत यादव राड लोहे की स्टीक एवं अंकित मंडावी डंडा एवं चाकू
से मारपीट करने से मोनू यादव बेहोश हालत में पडा था जिसे उठाकर ईलाज हेतु
अस्पताल लेकर आये थे। जहा ईलाज के दौरान मोनू यादव का जिला अस्पताल
बेमेतरा में मृत्यु होने पर टोमन यादव की रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा मार्ग
एवं अपराध क्रमांक 152/2022 धारा 302,34 भादवि एवं धारा 25 (1) क आर्म्स
एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता
को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन
पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना
सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं थाना स्टाफ
को फरार आरोपी की पता तलास कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण
में विवेचना के दौरान पूर्व में दो आरोपी भीमा ऊर्फ शुभम गुप्ता एवं दौलत
यादव को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है एवं घटना दिनांक
से फरार आरोपी अंकित ऊर्फ बउवा मंडावी को जरिये मुखबिर सूचना पर पकडा गया
है। फरार आरोपी अंकित ऊर्फ बउवा मंडावी पिता मनमोहन मंडावी उम्र 19 साल
साकिन वार्ड नं. 05 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज
दिनांक 20.04.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त
कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश
अवधिया, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, नोहर यादव, हेमंत साहू, सखाराम
टंडन, आरक्षक राजेश ध्रुव, मनीष मिश्रा, फिरोज साहू, राहूल यादव, मुकेश
माहिरे, शिव सेन, चुरावन पाल एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us