संजीव वर्मा (वीरेन्द्र साहू)
तिल्दा नेवरा- तुलसी के वार्ड क्रमांक एक और दो को नगरपालिका तिल्दा में शामिल किये जाने की मांग भी की गई है ।ग्राम पंचायत तुलसी वार्ड क्रमांक एक के रहवासी नगरपालिका तिल्दा नेवरा के मनमानी की वजह से परेशान है ग्राम पंचायत और नगरपालिका आपस में जुड़े हुए है नगरपालिका के नाली का गन्दा पानी और कचरा ग्राम पंचायत में आता है और निकासी नहीं होने की वजह से बजबजाने लगा है वार्ड के रहवासी कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका में कर चुके है कुछ माह पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार को लिखित आवेदन दिया गया था जिसका तत्काल निराकरण करने की बात नगरपालिका अधिकारी द्वारा कहा गया था परन्तु महीनो बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया उक्त नाली फिर से बजबजाने लगा है और उसका गन्दा पानी और कचरा सड़क में बहने लगा है वार्ड वासियो द्वारा आज नगरपालिका अधिकारी और थाना में आवेदन दिए है नगरपालिका अधिकारी द्वारा कल समस्या का निवारण करने का आस्वाशन दिया गया है वही वार्ड वासियो का कहना है की कल अगर नगरपालिका द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो नाली को बंद करके शहर के मुख्य मार्ग में धरना देंगे –
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us