जोगी के जिलाध्यक्ष का आरोप।*

Views


*जनपद स्कूल को तोड़कर मार्ट बनाना गलत।*
*ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य।*

बीजापुर:- जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल में सत्ताधारी के संरक्षण से जनता की टैक्स की कमाई का किस तरह मजाक उड़ाया जाता है वो आपको देखना है तो सबसे पुरानी जनपद स्कूल को तोड़कर बनाई जा रहे बिल्डिंग को देखिये। भवन बनाने की जल्दी में ठेकेदार किरण रेड्डी ने क्यूरिंग करना तक जरूरी नही समझा। महज 10 दिनों में विशालकाय ढांचा बिना क्यूरिंग कमजोरी के साथ खड़ा कर दिया गया।जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी़ ने अपने संज्ञान में लेकर अब सवाल खड़े कर दिये है।जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने कहा कि सबसे प्राचीन और हमारी ऐतिहासिक धरोहर है इस स्कूल में पढ़़कर क़़ई लोग अधिकारी तक बने ऐसे में स्कूल को तोड़़ना और मार्ट बनाना ये बिल्कुल गलत है। स्थानीय लोगो के साथ खिलवाड़़ है। स्थानीय विधायक की लापरवाही है कि जिले में एक मात्र ठेकेदार को काम दिलाकर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को कर रहे दरकिनार.बिना क्युरिंग के 10 दिनों में ठेकेदार किरण रेड्डी ने विशालकाय ढांचा खड़ा कर दिया।कब कंहा किसके उपर ये गिर जाए पता ही नही चलेगा। क्योंकि जिस तरीके से क्युरिंग होनी चाहिए थी बिल्डिंग में उस तरीके से ठेकेदार द्वारा क्युरिंग ना कराकर खमीशन खोरी में तृप्त होकर काम को दे रहा है अंजाम। क्योंकि क्युरिंग नही हुई है तो गिरना तो तय है, क्षति ग्रस्त तो होगी ही, तब उसका जिम्मेदार कौन होगा प्रशासन बताये ? उस जगह पर  अब तक कार्य की स्वीकृत लागत प्रशासकिय स्वीकृति और एजेंसी का बोर्ड तक नही टांगी गई है।जरा सोचिए सरकारी पैसे का दुरूपयोग और जेब कमाई कैसी की जाती है, ऐसे टेकेदारो के द्वारा।बतौर सरकार के युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने भी कुछ दिन पहले आरोप लगाया था अब वो भी सही साबित हो रहे है.सबसे स्मरण करने वाली बात तो ये की जिले के ह्र्दय स्थल में इस तरीके से काम हो रहा उसके बावजूद जिले के कलेक्टर  एवम सारे अधिकारी मौन है।सत्ता के दबाव या क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर ठेकेदार दे रहा घटिया काम, और आनन फानन में काम करके जिले भर में अंजाम दे रहा है।विधायक के ऐसी कार्यशैली से उनके ही कार्यकर्ता अब टूट कर बिखरनें लगे है।इसी का ताजा उदाहरण कुछ महीने पहले पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष लव कुमार रायडु है, जिसने सैडको की तादात में कार्यकर्ताओं संग भाजपा में प्रवेश किये थे।अब आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस में करेंगे लोग प्रवेश।क्योंकि भाजपा और कांग्रेस एक ताली के चट्टे बट्टे है।सच्चाई छुपती नही आये दिन जिस तरीके से बीजापुर के विधायक के इशारे पर चल रहे जिले भर में भ्रष्टाचार और खमीशन का खेल अब जनता के समक्ष आ गया और जानता जानने लगी है।