एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री विक्रय करने पर की गई कार्यवाही।

Views

 




(ब्यूरो चीफ- मोहन प्रताप सिंह, जिला सूरजपुर)

सूरजपुर (लोक किरण)/:--  खाद्य एवं औषधि प्रशासन सूरजपुर को लटोरी ग्राम पंचायत तहसील लटोरी में श्रीराम किराना के यहाँ एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री विक्रय होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस शिकायत की जांच करते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा के नेतृत्व में औचक छापामार कार्यवाही की गयी तो मौके पर संचालक के द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थ एक्सपायरी तिथि के बेचते हुए पकड़ा गया। छापामार कार्यवाही में हम तुम क्रेकर बिस्किट, लुभावनी सोनपापडी, कोन मेरी बिस्किट दिवस अवसान के पश्चात विक्रय होते पाए गये। इसके पश्चात दुकान में उक्त खाद्य सामग्रियों को सीलबंद कर दिया गया एवं उक्त प्रकरण को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए दुकानदार को नोटिस भेजा जा रहा है। उक्त नोटिस खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 27 (3 क). धारा 58 व धारा 60 के तहत भेजते हुए लापरवाह दुकानदार से उक्त खाद्य पदार्थों के कम्पनी से किये गये पत्राचार की प्रतियों को मंगाया जा रहा है। आगामी दिनों में 27 एवं 28 अप्रैल को पूरे जिले में चायपत्ती की गुणवत्ता जांच करने के लिए अभियान चलाया जायेगा जिसमे जिले के बाहर से नमूना संकलन करने के लिए टीम को बुलाया जा रहा है। समस्त कार्यवाही में रामप्रकाश जायसवाल, दीपा साहू, बिरेन्द्र राजवाड़े एवं सुमित त्रिपाठी उपस्थित थे ।