मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी युवाओं के लिए गढे नए अवसर, नवा छत्तीसगढ़ युवा सशक्तिकरण का मॉडल – जितेंद्र मुदलियार

Views

छात्रों को सही समय पर कैरियर मार्गदर्शन देना प्राथमिकता – श्री
मुदलियार

राजनांदगांव। (lokkiran)
यूनिसेफ छत्तीसगढ़ व एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के संयुक्त आयोजन “युवा
स्पीक्स-छत्तीसगढ़” में प्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष श्री जितेंद्र उदय
मुदलियार ने शिरकत की। दिनांद 19 अप्रैल 2022, मंगलवार को राजधानी रायपुर
के होटल बेबीलॉन कैपीटल में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा सशक्तिकरण के
विषय पर चर्चा हुई। श्री मुदलियार ने सही समय पर छात्रों को मार्गदर्शन की
आवश्यकता के विषय पर भी अपनी बात रखी।

युवाओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री मुदलियार ने कहा कि, छत्तीसगढ़
में युवाओं के लिए असीम संभावनाएं हैं। पिछले तीन वर्षों में मुख्यमंत्री
माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवा
सशक्तिकरण को लेकर किए जा रहे प्रयास और योजनाओं का असर ये हुआ है कि हमारे
प्रदेश की  बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है। नवा छत्तीसगढ़ युवा सशक्तिकरण
का मॉडल है।

उन्होंने कहा कि, तीन वर्ष पहले यहां 16 लाख पंजीकृत किसान थे लेकिन अब
इनकी संख्या 22 लाख है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और कृषि को बढ़ावा देने
वाली नीतियों के बाद अब युवा भी कृषि की ओर रुख कर रहे हैं। हमने कई जगहों
पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई है जिससे हमारी उपज का और बेहतर दाम किसानों
को मिल सके। इस तरह के नए उद्यमों के सहारे भी सरकार युवाओं को अपनी
नीतियों और योजनाओं में भागीदार बनाकर विकास गढ़ रही है। राजीव युवा मितान
क्लब योजना भी इस परिप्रेक्ष्य में ही शुरु की गई है।

उन्होंने कहा कि, दसवीं कक्षा के छात्रों को आगे विषय चुनने से पहले ही
उन्हें उनकी रूचि अनुसार विषयों पर पढ़ाई और उस क्षेत्र में मिलने वाली
उपलब्ध्यिों से अवगत कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि, जिला स्तर पर
अनुभवी मार्गदर्शकों द्वारा छात्रों के लिए कैरियर गाईडेंस के लिए
कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ताकि वे सही निर्णय लें सकें और आगे चलकर
अपने क्षेत्र में तरक्की करें।

युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
शासकीय नौकरी में अवसर मिले न मिले इसके अतिरिक्त भी युवाओं के पास अच्छे
करियर के लिए कई मौके हैं। रिसर्चर, डेटा एनालिसिस, वेब डेवलपर कॉन्टेंट
राईटर, कॉन्टेंट क्रिएटर, शेयर मार्केट जैसे कई माध्यम रोजगार के लिए मौजूद
हैं। रुचि अनुसार युवा इनमें अपना करियर बना सकते हैं। हमें इसके लिए
युवाओं के बीच पहुंचकर उन्हें कैरियर गाईडेंस देना बेहद जरुरी है।

श्री मुदलियार ने कहा कि, युनिसेफ और एनएसएस के साथियों की ये पहल काफी
अच्छी है। आगे चलकर जिला स्‍तर पर भी ऐसे आयोजन होंगे। जिससे युवाओं को
अच्छे भविष्य के लिए सही फैसले लेने के लिए अनुभवी सलाह और मार्गदर्शन मिल
सकेगा।