केन्द्र सरकार से आयेगी राशि,भूमि आबंटित करे कांग्रेस राज्य सरकार
भाजपा ने अमर शहीदों को किया याद,शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा में किया माल्यार्पण।
------------------------------ ---
डमरू कश्यप
----------
जगदलपुर(लोक
किरण)।भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय पकवाड़ा कार्यक्रम के तहत
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर योद्धा शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा में
माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। बस्तर प्रवास पर
आयी केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने गीदम रोड में स्थित
शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा में माल्यापर्ण किया व पराधीन भारत की
स्वतंत्रता की लडा़ई में उनके महान योगदान का स्मरण किया।
केन्द्रीय
राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए कहा कि जनजातीय वर्ग ने भी देश के स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य
योगदान दिया है। जिनकी जानकारी इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं हो पायी है।
ऐसे अनेक वीर योद्धाओं की अमर गाथायें गुमनामी के अंधेरे में है। जो देश
के समक्ष आनी चाहिये। अमर शहीद वीर गुंडाधुर के नाम पर 25 करोड़ की लागत से
संग्रहालय निर्माण का प्रस्ताव है। राज्य सरकार इसके लिये भूमि उपलब्ध
करायें,जिससे इस दिशा में शीघ्रताशीघ्र कार्य आरंभ हो सके। उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समूचे देश मे 51 संग्रहालय का निर्माण करने
को कहा है,जिसमें स्वतंत्रता की लडा़ई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने
वाले गुमनाम वीर बलिदानियों की गाथाओं से देश व देश की जनता परिचित हो सके।
भाजपा
के कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
बिलख नारायण अग्रवाल की प्रतिमा व कुम्हारपारा में अमर शहीद जवान विजय
कुमार के स्मारक में भी माल्यार्पण किया व श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री संग्राम सिंह राणा व आभार प्रदर्शन अजजा
मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने किया।
इस
अवसर पर प्रमुख रुप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप,पूर्व मंत्री केदार
कश्यप,भाजपा जिलाअध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी,पूर्व विधायक संतोष बाफना,बैदूराम
कश्यप,जिपं अध्यक्ष वेदवती कश्यप,उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप,रामाश्रय
सिंह,वेदप्रकाश पाण्डे,बाबुल नाग,अश्विन सरडे,आर्येन्द्र सिंह आर्य,आशुतोष
पाल,परिस बेसरा,शैलेन्द्र भदौरिया,राजपाल कसेर,त्रिवेणी रंधारी,गणेश
काले,विक्रम सिंह यादव,लक्ष्मी कश्यप,रामकुमारी यादव,पंकज आचार्य,शशिनाथ
पाठक,रौशन झा,मनोज पटेल,लक्ष्मण झा,संतोष त्रिपाठी,रूपेश जैन,सतीश
बाजपेयी,सुरेश कश्यप,अरुण नेताम,आलेख तिवारी,अनिमेष चौहान,आलोक अवस्थी सहित
बडी़ संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us