मुख्यमंत्री द्वारा 118 करोड़ 84 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

Views



प्रवीण उयके कांकेर ।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 118 करोड़ 84 लाख रूपये के 40 विकास कार्यां का लोकार्पण भी किया गया, इनमें 26 करोड़ 42 लाख 55 हजार रूपये की लागत से निर्मित 08 वृहद पुलों का लोकार्पण शामिल है। जिन उच्च वृहद पुलों का लोकार्पण किया गया, उनमें सराधु मिचगांव से कोड़ेकुर्से मार्ग में कोटरी नदी पर 11 करोड़ 06 हजार रूपये की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, मुंगवाल भेजा मार्ग में मुंगवाल नाला पर 01 करोड़ 95 लाख 62 हजार रूपये की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, कुडाल से हप्पर्रा मार्ग में 02 करोड़ 14 लाख 74 हजार रूपये की लागत से कुडाल नदी में निर्मित उच्च स्तरीय पुल, भैंसमुण्डी नदी पर 01 करोड़ 31 लाख 13 हजार रूपये की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, टेंडइकोंदल नाला पर 01 करोड़ 97 लाख 10 हजार रूपये की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, भेजा नाला पर 01 करोड़ 64 लाख 20 हजार रूपये की लागत से निर्मित वृहद पुल, मंगहूर नाला में 02 करोड़ 03 लाख 25 हजार रूपये की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, छिंगदगांव नदी पर 04 करोड़ 36 लाख 45 हजार रूपये की लागत से निर्मित वृहद सेतु का लोकार्पण किया गया। 
मुख्यमंत्री बघेल द्वारा 86 करोड़ 90 लाख 86 हजार रूपये की लागत से 20 सड़कों का पुल-पुलिया सहित लोकार्पण किया गया, इनमें कोरर से हवरकोंदल सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 08 करोड़ 55 लाख 08 हजार रूपये, भानबेड़ा से ऊंचपानी सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 05 करोड़ 54 लाख 20 हजार रूपये, बोगर से हाटकोंदल सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 05 करोड़ 43 लाख 24 हजार रूपये, राज्य मार्ग 05 से चबेला सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 07 करोड़ 39 लाख 02 हजार रूपये, चिचगांव से मुल्ला सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 08 करोड़ 68 लाख 96 हजार रूपये, संबलपुर डांगरा रोड से कराठी सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 03 करोड़ 08 लाख 73 हजार रूपये, भानबेड़ा से हाटकर्रा सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 03 करोड़ 69 लाख 42 हजार रूपये, राज्य मार्ग 06 से बरबसपुर सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 08 करोड़ 47 लाख 57 हजार रूपये, कोड़ेकुर्से से भुरका सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 04 करोड़ 39 लाख 37 हजार रूपये, मर्रामपानी से कोदापाखा तक सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 05 करोड़ 59 लाख 99 हजार रूपये, करमोती से झोलापारा सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 02 करोड़ 38 लाख 43 हजार रूपये, मोखा से भुरसातरहुल सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 01 करोड़ 36 लाख 39 हजार रूपये, घोटुलमुण्डा से घोटिया नाघुर सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 01 करोड़ 92 लाख 57 हजार रूपये, विनायकपुर भुरसातरहुल छिन्छगांव सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 01 करोड़ 31 लाख 21 हजार रूपये, कर्रामाड़ से बांसला सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 02 करोड़ 21 लाख 08 हजार रूपये, सेलेगांव से किसनपुरी सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 95 लाख 88 हजार रूपये, भानबेड़ा से डोंगरकट्टा सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 47 लाख 29 हजार रूपये, कुण्डल से खोरा सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 01 करोड़ 80 लाख 84 हजार रूपये, दमकसा से दुर्गूकोंदल सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत 12 करोड़ 64 लाख 52 हजार रूपये तथा 97 लाख 07 हजार रूपये की लागत से संबलपुर से कराठी सड़क का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत् दुर्गूकोंदल के विभिन्न 08 शासकीय भवनों में 54 लाख 11 हजार रूपये की लागत एवं भानुप्रतापपुर के विभिन्न 08 शासकीय भवनों में 38 लाख 32 हजार रूपये की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गूकोंदल परिसर में 01 करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से निर्मित ट्रांजिस्ट हॉस्टल तथा 40 लाख 72 हजार रूपये की लागत से रावलीनाला में बनाये गये 03 नग स्टाप डेम, 10 लाख रूपये की लागत के वॉच टावर, 14 लाख 40 हजार रूपये की लागत के पेट्रोलिंग कैम्प भवन तथा 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित अर्दन डैम (कलवर) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में 20 लाख रूपये की लागत के अर्श क्लिनिक एवं बर्थ वेटिंग रूम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटकर्रा में 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित महिला/पुरूष वार्ड एवं बर्थ वेटिंग रूम तथा 01 करोड़ 02 लाख 84 हजार रूपये की लागत के डायग्नोस्टिक सेंटर भानुप्रतापपुर का लोकार्पण किया गया, इसके साथ ही  72 लाख 44 हजार रूपये के 02 नग एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस और 23 लाख 88 हजार रूपये के 03 नग मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक वाहन को जनता को समर्पित किया गया।
                इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक  शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य  नितिन पोटाई, गौसेवा आयोग के सदस्य  नरेन्द्र यादव, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य  बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष  हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम सहित जनप्रतिनिधिगण तथा आईजी बस्तर संभाग  सुन्दरराज पी, डीआईजी  बालाजी राव, कलेक्टर कांकेर  चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।