योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर ब्लेड से हमले का प्रयास किया गया है। नामांकन के लिए जाते समय पर उनपर यह हमला हुआ। हालांकि, वह बाल बाल बच गए। हमलावर को दबोच लिया गया है। उसके पास सल्फास की गोलियां भी मिली हैं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज में शहर पश्चिमी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। गुरुवार को वह नामांकन के लिए निकले थे। वह इसके लिए मुंडेरा स्थित कार्यालय से निकले और धूमनगंज इलाके में भीड़ से निककर हिमांशु नामक का एक युवक उनके करीब पहुंच गया। बताया जा रहा है कि उसने ब्लेड से वार करने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने हमलावर को दबोच लिया। उसकी पिटाई की गई और पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का हमले से इनकार, कहा- आत्महत्या की कोशिशहालांकि पुलिस ने हमले की बात से इनकार किया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि एक सिरफिरा युवक सल्फास का पैकेट लेकर वहां पहुंचा था। युवक ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उसका काम नहीं किया। उसने ब्लेड से सल्फास का पैकेट फाड़ दिया और गोली खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। हमले की बात गलत है। पुलिस सिरफिरे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us