अपराधियों को पहचान जाएगा कैमरा, लगेगा नया सिस्टम

Views

 

 बिलासपुर. रायपुर,बिलासपुर और गोंदिया रेलवेस्टेशनों में इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम बनाने का कार्य शुरू होगा. केन्द्र सरकार के बजट 2022-23 में इसके लिए 22.90 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस सिस्टम के अंतर्गत हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा, हैंड हेल्ड मशीन, मेटल डिडेक्टर गेट व डोर, लगेज स्कैनर और अन्य सुरक्षा उपकरण रहेंगे. स्टेशन में आने वाली कार से लेकर सामानों तक की इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम से आटोमेटिक जांच हो जाएगी. इसके अलावा अपराधियों और आतंकवादियों की सिस्टम में फोटो फीड की जाएगी. अगर कोई भी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करता है, तो सीसीटीवी कैमरा खुद उनकी पहचान करके संदेही की फोटो सामने लाएगा. साथ ही बिलासपुर के तारबाहर में μलाईओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति भी मिली है. अंडरब्रिज के बाद μलाईओवर बनने से लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वहीं, व्यापार विहार में आने वाले ट्रक भी महाराणा प्रताप चौक की जगह तारबाहर μलाईओवर ब्रिज से आवागमन करेंगे.