उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें तेज़ रफ़्तार गाड़ी पलटने से हादसे में 5 लोगों की मौत और 01 घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक यहां एक अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी. हादसा थाना टांडा इलाके में हुआ. हादसे में घायल हुए शख्स की पत्नी का कहना है कि इस हादसे में एक घायल और पांच की मौत हुई है. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. टांडा के एसडीएम राजेश कुमार के मुताबिक हादसा टांडा के शीकमपुर इलाके में हुआ है. घटनास्थल के पास एक चौराहा है. पुलिस के मुताबिक कार यहां स्पीड ब्रेकर से गुजरने के बाद अनियंत्रित हो गई. हादसे का शिकार हुए सभी लोग ईको गाड़ी से सवार थे. अनियंत्रित कार जिस ट्रक से टकराई है, उसके बारे में भी पता किया जा रहा है.
पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. पुलिस हादसे के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है. सूत्रों के अनुसार हादसे के समय कार की गति काफी तेज थी. कार में चालक समेत छह लोग सवार थे.
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us