रायपुर. राजधानी सहित आसपास के क्षेत्र से गुरुवार को 4760 लोगों की जांच में 5.96 प्रतिशत संक्रमण दर से 284 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है. करीब माहभर बाद कोरोना से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया. इससे राहत देखने को मिली है. सबसे बड़ी राहत कोरोना के सक्रिय मरीजों में कमी आने से मिली है. गुरुवार को 973 मरीज रिकवर हुए हैं. इसमें अस्पताल से 24 डिस्चार्ज हुए, वहीं 949 ने होम आइसोलेशन पूरा किया. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीज घटकर 1805 हो गए हैं. लंबे समय बाद बड़ी संख्या में सक्रिय मरीज घटे हैं. 13 दिन में करीब साढ़े 6 हजार मरीज घटे हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में बीते कुछ दिनों से भले ही राहत देखने को मिल रही है, लेकिन अभी भी संक्रमण दर बढ़ी हुई है और संक्रमण भी सैकड़ों में मिल रहे हैं.
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us