परीक्षा में सुविधाएं देने विकलांग बच्चे 15 तक कर सकेंगे आवेदन

Views

 

 रायपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा में दी जाने वाली सुविधा एवं छूट के संबंध में विकलांग विद्यार्थी 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यों को निर्देशित किया है. बोर्ड परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी कई विकलांग विद्यार्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा में विकलांग विद्यार्थियों को रीडर, वाचक समेत अन्य सुविधाओं के अलावा कई तरह की छूट भी दी जाती है. सुविधा एवं
छूट के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होता है. बताते हैं कि कई विकलांग विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं. माशिमं ने जो विकलांग विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं किन्तु सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं कर पाए हैं, ऐसे विद्यार्थियों को छूट एवं सुविधाओं के संबंध में 15 फरवरी तक आवेदन करने अतिरिक्त समय प्रदान किया है. मंडल के सचिव प्रो. व्ही. के. गोयल ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.