सुरजपुर गुरुवार को ग्राम करौटी -
बी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सलका द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया
गया था...जिसमे मुख्य अतिथि विधायक भटगांव एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन
पारसनाथ राजवाड़े उपस्थित थे...कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व
ग्रामीणों को विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि " सगठन के कार्यकर्ता ही
पार्टी के जान होते है .
आपकी मेहनत से ही सरकार बनी है,, संसदीय सचिव
पारस नाथ रजवाडे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार जनहित में ढेर
सारी काम कर रही है आप सारी योजनाओं को लोगो व ग्रामीणों को बताए ,, भाजपा
ने 15 साल राज किया जिसमें उसने जिले में केवल 26 खरीदी केंद्र ही खोले थे
लेकिन कांग्रेस सरकार ने आज 3 साल में ही 26 से बढ़ाकर जिले में 50 खरीदी
केंद्र खोल दिया है...जिससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नीयत साफ है कि हर
हाल में किसानों का धान खरीदना है..ताकि किसानों को परेशानियो का सामना ना
करना पड़े...इस दौरान कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष भैयाथान रावेन्द्र सिंह,
राजेन्द्र प्रसाद सिंहदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरज गुप्ता , सतोष सारथी ने
भी अपना उदबोधन दिया.
संसदीय
सचिव ने किया भूमिपूजन व नए कार्यो की घोषणा - कार्यक्रम में ग्राम
पंचायत करौटी"बी"में क्रमशः सर्वप्रथम स्टाप डेम,तट बध का भूमि पूजन किया
एवं वीरनारायण चौक का अनावरण किये.
युवा कांग्रेस द्वारा भब्य रैली के
बीच में विधायक पारस नाथ रजवाडे खुद बुलट चलाकर बाइक रैली में शामिल हुए व
युवाओ का उत्साह वर्धन किया....वही कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करौटी"बी"
में क्रमशः 200 मीटर सी.सी. सड़क , निर्माण,स्कूल प्रांगण में चबूतरा
निर्माण हेतु 1 लाख ,शहीद वीरनारायण चौक का निर्माण हेतु 1 लाख, दो नग
हेण्डपम्प, व शैला व सुगा ,करमा टीम को दस - दस हजार व अगले सत्र से करौटी
बी में नए धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा की.
इस दौरान कार्यक्रम में
मुख्य रूप से
ब्लाक कांग्रेस कमेटी सलका अध्यक्ष
मुकेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रदीप रजवाडे, हनी बाबा, अफरोज
खान, बीरेंद्र गुप्ता, संजय सिंह, गया प्रसाद रजवाडे, राहुल जायसवाल ,
लालजी रजवाडे, सुखदेव रजवाडे, राघव रजवाडे, सोनू पांडेय, आयुष जायसवाल,
शिवशरण रजवाडे, चंद्रप्रताप गुर्जर, नितेश सिंह, अख़्तर खान,राशिद खान ,
राजकुमार रजवाडे , विश्वकर्मा, सूरत देवांगन, चिंटू गुप्ता, केसरी पैकरा,
अमीर साय पैकरा, पन्ने देवांगन, हुलास रजवाडे, कैलाश अंजना सिंह, कृष्णा
चक्रवर्ती, मनोज साहू , गौरव तिवारी, पंडा यादव, अभितेश तिवारी, राम व्रक्ष
पैकरा, नूर आलम, विजेंदर कुशवाहा ,सरपंच श्रीमती शीतला पैकरा सहित सैकड़ों
की संख्या में सभी प्रकोष्ठ के कांग्रेस कार्यकर्ता व , ग्रामीण जन
उपस्थित थे.
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us