गरियाबंद नियम विरुद्ध मिनी राइस मिल खरीदी करना महंगा पड़ा गरियाबन्द कृषि
उपसंचालक फागुराम कश्यप को विधायक अमितेष शुक्ल के ध्यान आकर्षण सवाल के
बाद हुई कार्यवाही । कृषि उपसंचालक फागुराम कश्यप पर आज सरकार ने कार्यवाही
करते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा
जैव प्रद्योगिकी विभाग के अवर सचिव हेमिन बाघ द्वारा आज इस आदेश जारी किया
है। निलंबन के दरम्यान संचनालय कृषि नया रायपुर में सलंग्न रहेंगें। दरअसल
हरित क्रांति योजना के तहत लगभग 35 लाख की मिनिराइसमिल की खरीदी उपसंचालक
द्वारा नए नियम के मुताबिक बीज निगम के तहत किया जाना था।पर ऐसा न कर खरीदी
में मनमानी करते हुए स्थानीय डीलर से क्रय किया गया।माह भर पहले राजीम
विधायक अमितेष शुक्ल ने मामले की शिकायत संचालक कृषि से किया था।मामले की
जांच तक शुरू नही हुई। जिसके बाद विधायक शुक्ल ने मामला ध्यानाकर्षण के
माध्यम से विधान सभा मे लगाया गया। सत्र स्थगन होने के बावजूद सरकार ने
राजीम विधायक के इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए,जवाब देने से पूर्व आज
उपसंचालक पर कार्यवाही किया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us