राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के युवा विधायक व प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के
अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल का डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं व वरिष्ठजनों
द्वारा ग्राम ठेलकाडीह के स्कूल मैदान में पूरे हर्षोल्लास व उमंग के साथ
मनाया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूरनचंद (कोको)
पाढ़ी, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, यूडी मिंज, इंदर शाह मंडावी, जिला
सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, युवा आयोग के अध्यक्ष जीतेंद्र मुदलियार,
प्रदेश के कई विधायक व पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के
कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अतिथियों के आगमन पर आदिवासी नित्य
से स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत फूल-माला, पगड़ी पहना कर किया
गया व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। स्वागत भाषण जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष
नवाज खान द्वारा किया गया। संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी सहित अतिथियों ने
अपने विचार रखे। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाड़ी ने कहा
कि सभी संगठित होकर काम करें, सभी बूथ में कम से कम 10 युवा की टीम जल्द
तैयार करने कहा व 2023 के चुनाव का तैयारी आज से ही करने कहा गया।
विधायक
श्री बघेल का मंच पर ही परिवार के साथ जन्मदिन मनाया गया। विधायक बघेल ने
सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि युवा साथियों को कार्यक्रम के लिए
धन्यवाद दिए व कहा कि युवाओं को धन्यवाद दिए। कार्यक्रम का आभार युवा
अध्यक्ष सौरभ वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा जिलाध्यक्ष
मनीष निर्मल, व जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम को
सफल बनाने जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू, युवा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, ब्लॉक
युवा अध्यक्ष गंभीर साहू, सोहेल खान, उमेन्द्र वर्मा, अमन बंछोड, नवीन
लुनिया, आनंद बंजारेए पूरी टीम के साथ लगे रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख
रूप से गुलजेब अहमद, संजीव नेताम, दीक्षा पांडेए, तथागत पांडे, मानव
देशमुख, शुभम पांडे, संदीप गहरवार, मुकेश निर्मलकर, रामाकांत साहू, गौरव
शर्मा, नरेंद्र वर्मा, टीकम सिन्हा, रितेश सिन्हा, अमित राजपूत, उग्रसेन
साहू, राजेश शान, विक्की छतरी, विजय साहू, खिलेंद्र वर्मा, कुलदीप साहू,
अमन दुबे, मुनेश साहू, राहुल साहू, सत्यम साहू, प्रकाश धनकर, मोनू गूगल,
किशोर वर्मा, गणेश निषाद, गौतम वर्मा, दीपेंद्र दांडेकर, रूपेश वर्मा,
कमलेश वर्मा, पिंटू सतानंद कवर, प्रकाश मरकाम, संजय साहू, उमेश नेताम, राजा
जोशी, रामेश्वर वर्मा, दुर्गेश सिन्हा, प्रकाश धाकड़, दुर्जन वर्मा, राकेश
नेताम, शिवानंद यादव आदि उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us