सुरजपुर- भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में सूरजपुर मुख्यालय में दिव्य काशी भव्य काशी के उद्घाटन कार्यक्रम के संदर्भ में युवा मोर्चा के बैनर तले प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रभात फेरी सूरजपुर के अग्रसेन चौक से भैयाथान रोड के पंचदेव मंदिर तक संचालित हुई तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता कार्यक्रम किया और कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर में शिव जी की आरती करते हुए कम को समाप्त किया गया कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल भाजपा जिला मंत्री संदीप अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि शशिकांत गर्ग भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती उपाध्यक्ष यशवंत सिंह बाबूलाल अग्रवाल अजय अग्रवाल रितेश गुप्ता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े रुकमणी सिंह शंकर जि़दिया अनिल साहू आनंद सोनी सरोज साहू अनिता मिश्रा अनिता तिवारी संजू रोहिल्ला विवेक अग्रवाल किशन देवांगन संस्कार अग्रवाल संजू सोनी शांतनु चौहान राकेश महाराज रंजन सोनी संजय यादव शैलेंद्र विश्वास नितिन विकास साहू मनीष यादव समेत समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us