मुंबई विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बाद दीपिका पादुकोण ट्रोल हो रही हैं।
दरअसल दीपिका ने बीते साल उन्होंने अपनी सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम से हाइड कर दी थीं। अब कटरीना-विकी की शादी वाले दिन अचानक से सिर्फ वही तस्वीरें फिर से दीपिका के इंस्टा पर दिखने लगीं। इस पर दीपिका को लोग ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने कटरीना से जलन की वजह से ऐसा किया है। वहीं दीपिका के फैन्स पुरानी यादें ताजा करके खुश भी हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ दोनों ही रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं।
लोगों ने दीपिका को कहा इनसिक्योर
दीपिका पादुकोण ने साल 2021 की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम से सारी तस्वीरें आर्काइव में डाल दी थीं। पूरे साल उनकी नई तस्वीरें ही इंस्टा पर दिखाई दीं। कटरीना और विकी की शादी के दिन ही अचानक उनकी सिर्फ शादी की तस्वीरें लोगों को दिखने लगीं। इस बात पर दीपिका को ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने उनकी तस्वीरों पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा है, दीपिका वाकई इनसिक्योर इंसान हैं, कटरीना कैफ से लाइमलाइट चुराने की कोशिश कर रही हैं। एक और कॉमेंट है, कटरीना से जलती है क्या? एक फॉलोअर ने लिखा है, कटरीना से ज्यादा लाइक्स पाने की कोशिश कर रही हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us