सूरजपुर- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशानिर्देशन में 11 दिसम्बर 2021 को जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, तालुका न्यायालय प्रतापपुर, किशोर न्याय बोर्ड एवं राजस्व न्यायालयों में हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ, न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। आज के हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत न्यायालय मे लंबित राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण, व्यवहार वाद, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों एवं बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्रीलिटिगेशन, तथा धारा 188 भा.द.वि., आपदा प्रबंधन अधिनियम, एवं यातायात के सामान्य मामलों को नेशनल लोक अदालत में रखा गया। 11 दिसम्बर के हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय में-14 तथा राजस्व न्यायालय में 17 खण्डपीठ गठित किये गये थे। नेशनल लोक अदालत में समस्त न्यायालयों से 889 लंबित प्रकरण एवं 2866 प्रीलिटिगेषन प्रकरण तथा राजस्व न्यायालय में 644 प्रकरण विचारार्थ में रखे गये थे। उक्त प्रकरणांे में से 1026 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर सफलता पूर्वक निराकरण कर कुल 13020138 रूपये का जिला न्यायालय सूरजपुर द्वारा अवार्ड पारित किया गया। जिसमें 1026 प्रकरणों से संबंधित व्यक्ति लाभान्वित हुये। उक्त आयोजन में पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत पीड़ित पक्षों को कुल 4650000 रूपये का चेक भी प्रदान किया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us